हिन्दी अनुवाद:
इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजकों का कहना है कि अगले वर्ष ये प्रतियोगिता अपने निर्धारित समय से एक महीना पहले आयोजित की जाएगी। आईपीएल के चेयरमैन ललित मोदी ने बताया कि वर्ष 2010 की प्रतियोगिता मार्च और अप्रैल में होगी।
ललित मोदी ने कहा,"मुझे ये बताते हुए ख़ुशी हो रही है कि अगले वर्ष आईपीएल प्रतियोगिता का समय आगे किया जा रहा है। तारीख़ और स्थान की घोषणा अगले कुछ दिनों में कर दी जाएगी।
इस वर्ष की आईपीएल प्रतियोगिता शनिवार 18 अप्रैल को शुरू हो रही है और फ़ाइनल 24 मई को खेला जाएगा। पहले ये प्रतियोगिता भारत में होनी थी लेकिन वहाँ आम चुनाव के कारण सुरक्षा व्यवस्था का प्रश्न खड़ा हो गया जिसके बाद प्रतियोगिता को दक्षिण अफ़्रीका में आयोजित किया जा रहा है।
ऐसी संभावना है कि अगले वर्ष की आईपीएल प्रतियोगिता भारतीय टीम के दक्षिण अफ़्रीका दौरे से लौटने के तुरंत बाद आयोजित की जाएगी। आईपीएल का कार्यक्रम पहले करने से एक लाभ ये भी होगा कि ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप प्रतियोगिता के साथ आईपीएल का कोई टकराव नहीं होगा। अगले साल ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप प्रतियोगिता वेस्टइंडीज़ में अप्रैल और मई महीने में खेली जानी है।
English Translation:
Indian Premier League next year, organizers say that this time the competition will be held one month ago. IPL Chairman Lalit Modi said that the 2010 competition will be in March and April.
Lalit Modi said, "I am pleasure to inform that next year's IPL tournament is being done on time. Date and location announced in the next few days will be.
This year's IPL tournament started on Saturday April 18 is final and will be held on May 24. It was to be the first tournament in India but due to the general election the question of security, which stands in South Africa after the competition is being held.
A possibility that next year's IPL tournament of the Indian team to tour South Africa will be held immediately after the return. IPL to one of the first program will also benefit Twenty Twenty World Cup tournament will not conflict with any of the IPL. Twenty Twenty World Cup next year competition in April and May West Indies is to be played in the month.
इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजकों का कहना है कि अगले वर्ष ये प्रतियोगिता अपने निर्धारित समय से एक महीना पहले आयोजित की जाएगी। आईपीएल के चेयरमैन ललित मोदी ने बताया कि वर्ष 2010 की प्रतियोगिता मार्च और अप्रैल में होगी।
ललित मोदी ने कहा,"मुझे ये बताते हुए ख़ुशी हो रही है कि अगले वर्ष आईपीएल प्रतियोगिता का समय आगे किया जा रहा है। तारीख़ और स्थान की घोषणा अगले कुछ दिनों में कर दी जाएगी।
इस वर्ष की आईपीएल प्रतियोगिता शनिवार 18 अप्रैल को शुरू हो रही है और फ़ाइनल 24 मई को खेला जाएगा। पहले ये प्रतियोगिता भारत में होनी थी लेकिन वहाँ आम चुनाव के कारण सुरक्षा व्यवस्था का प्रश्न खड़ा हो गया जिसके बाद प्रतियोगिता को दक्षिण अफ़्रीका में आयोजित किया जा रहा है।
ऐसी संभावना है कि अगले वर्ष की आईपीएल प्रतियोगिता भारतीय टीम के दक्षिण अफ़्रीका दौरे से लौटने के तुरंत बाद आयोजित की जाएगी। आईपीएल का कार्यक्रम पहले करने से एक लाभ ये भी होगा कि ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप प्रतियोगिता के साथ आईपीएल का कोई टकराव नहीं होगा। अगले साल ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप प्रतियोगिता वेस्टइंडीज़ में अप्रैल और मई महीने में खेली जानी है।
English Translation:
Indian Premier League next year, organizers say that this time the competition will be held one month ago. IPL Chairman Lalit Modi said that the 2010 competition will be in March and April.
Lalit Modi said, "I am pleasure to inform that next year's IPL tournament is being done on time. Date and location announced in the next few days will be.
This year's IPL tournament started on Saturday April 18 is final and will be held on May 24. It was to be the first tournament in India but due to the general election the question of security, which stands in South Africa after the competition is being held.
A possibility that next year's IPL tournament of the Indian team to tour South Africa will be held immediately after the return. IPL to one of the first program will also benefit Twenty Twenty World Cup tournament will not conflict with any of the IPL. Twenty Twenty World Cup next year competition in April and May West Indies is to be played in the month.