Monday, March 23, 2009

अमरीका के पश्चिमी प्रांत मोंटाना में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त - मार्च 23, 2009

हिन्दी अनुवाद:

अमरीका के पश्चिमी प्रांत मोंटाना में एक विमान हवाई पट्टी पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इसमें कम से कम 17 लोग मारे गए हैं। एक प्रवक्ता ने बताया कि विमान ने कैलिफ़ोर्निया के ऑरविले से उड़ान भरी थी और इसे बट हवाई अड्डे पर उतरना था।

विमानचालक ने जैसे ही विमान लैंड कराने की कोशिश की, ये रनवे से पहले ही ज़मीन पर गया और तुरंत इसमें आग लग गई। संघीय विमानन विभाग के मुताबिक मारे गए 17 लोगों में कुछ बच्चे भी हैं।

ये दुर्घटना भारतीय समय के मुताबिक सोमवार तड़के तीन बजे हुई। स्विटज़रलैंड में निर्मित यह विमान पाइलाटिस पीसी-12 छोटे आकार का था और जिसमें एक ही इंजन होते हैं।

English Translation:

US officials have launched an inquiry into the cause of a plane crash in Montana, in which at least 16 people died, reportedly including children. The light aircraft nosedived into a cemetery near the town of Butte on Sunday. There were no survivors.

The pilot was flying from Oroville, California, when he diverted to Butte, the FAA said. He tried to land but crashed 500ft (150m) from the airport. Reports say the dead included children who were going on a ski trip.

No comments: