Saturday, March 28, 2009

वरुण गाँधी अपनी गिरफ्तारी देने के लिए पीलीभीत पहुंचे - मार्च 28, 2009

हिन्दी अनुवाद:

भड़काऊ भाषण मामले में गिरफ्तारी देने के लिए भाजपा के युवा नेता एवं पीलीभीत संसदीय सीट से प्रत्याशी वरुण गांधी शनिवार को यहां पहुंचे। इससे पहले जिला पुलिस ने किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए भाजपा के लगभग 50 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। इस बीच, वरुण के वकील ने पीलीभीत की अदालत में आत्मसमर्पण की अर्जी दाखिल की। वरुण गांधी की याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट में खारिज होने के बाद उनकी गिरफ्तारी की संभावनाएं व्यक्त की जा रही थी। वरुण ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अग्रिम जमानत ले रखी थी जो शुक्रवार रात 12 बजे तक थी। वरुण ने कल अपनी जमानत याचिका दिल्ली हाइकोर्ट से वापस ले ली थी। वरुण गांधी आज दोपहर किसी भी समय अपनी गिरफ्तारी दे सकते हैं।

जहां वरुण खेमा इस घटनाक्रम से राजनैतिक लाभ मिलने के प्रति आशान्वित हैं, वहीं पार्टी नेतृत्व इस विचार से सहमत नहीं है। बहरहाल पार्टी नेतृत्व ने उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी कलराज मिश्र को घटनाक्रम पर नजर रखने के लिए पीलीभीत रवाना कर दिया है।

गौरतलब है कि पीलीभीत संसदीय सीट से अपने राजनीतिक कैरियर की शुरूआत करने की तैयारी में लगे वरुण गांधी उत्तर प्रदेश के इस क्षेत्र में कथित संप्रदाय विरोधी भाषण के कारण सुर्खियों में गए थे। इस सीट का प्रतिनिधित्व वरुण की मां मेनका गांधी करती रही हैं। वरुण के भाषण की सीडी में मुस्लिम विरोधी बातें होने के कारण चुनाव अधिकारियों ने पीलीभीत में वरुण के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया था।

English Translation:

Varun Gandhi moved a surrender plea in a local court in Pilibhit on Saturday shortly after reaching the town where a case has been filed against him for his hate speeches.

The application was moved by his lawyers before Chief Judicial Magistrate Vipin Kumar and is slated to be taken up for hearing during the day.

29-year-old Varun, who is making his electoral debut from Pilibhit left Delhi earlier in the day but changed his route from Mordabad.

En route to Pilibhit, two vehicles of Varun's cavalcade were seized by the police on charges of breach of peace and violation of prohibitory orders.

Ahead of the BJP candidate's arrival, party workers and saffron activists clashed with police.

Supporters shouting 'jai Shri Ram' tried to block roads to prevent the movement of police leading to a clash between the two sides. Some of the protesters were detained to tackle the situation.

Varun, who had earlier got anticipatory bail which ended on Friday, did not apply for extension of bail or go to the Supreme Court against the Allahabad High Court dismissing his petition seeking quashing of the FIR.

No comments: