Monday, April 6, 2009

तुर्की यात्रा पर अंकारा पहुंचे ओबामा- अप्रैल 06, 2009

हिन्दी अनुवाद:

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा बतौर राष्ट्रपति पहली बार किसी मुस्लिम देश की यात्रा पर आज तुर्की की राजधानी अंकारा पहुंचे। उनकी इस यात्रा का मकसद दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रिश्तों को बढावा देना है। ओबामा यूरोपीय देशों की आठ दिन की यात्रा के अंतिम चरण में पहुंचे हैं। तुर्की नाटो का सदस्य है और ओबामा की यह यात्रा इस धर्मनिरपेक्ष किंतु मुसलिम बहुसं‘यक राष्ट्र के प्रति अमेरिका के महत्व को दर्शाती है। अमेरिका को ईरान के साथ परमाणु मुद्दे पर जारी विवाद व इराक और अफ़गान युद्धों में तुर्की से मदद की अपेक्षा है। उल्लेखनीय है कि इराक पर अमेरिकी हमले के बाद तुर्की और अमेरिका के रिश्ते काफ़ी खराब हो गये थे। तुर्की ने इस हमले का विरोध किया था। लेकिन अफ़गानिस्तान में नयी क्षेत्रीय रणनीति को आगे बढाने और इराक में सैनिकों की सं‘या में कटौती की घोषणा कर चुके ओबामा तुर्की से मदद लेने की कोशिश करेंगे।

English Translation:


Barack Obama, the US president, is set to hold talks with senior Turkish officials aimed at strengthening bilateral relations between Washington and Ankara. Obama, who is in Ankara on the last leg of an eight-day European tour, is also scheduled to address the Turkish parliament. Obama's two-day visit to Turkey is his first trip to a Muslim country as US president. In the talks, Obama is expected to try to sell his new strategy for Afghanistan and Pakistan, which includes proposals to counter a persistent Taliban and al-Qaeda campaign. Others in the organisation have urged Turkey to do more to guarantee minority rights, curb the powers of its military and pass new rights for trade unions. However, Obama hopes his visit will strengthen US-Turkish relations strained by the Iraq war.

No comments: