Monday, April 6, 2009

उत्तर कोरिया पर कार्रवाई के मामले में एकमत नहीं सुरक्षा परिषद- अप्रैल 06, 2009

हिन्दी अनुवाद:

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक में उत्तर कोरिया के रॉकेट प्रक्षेपण के विरोध में कल देर रात कोई निर्णय नहीं लिया जा सका। सुरक्षा परिषद के वर्तमान अध्यक्ष मैक्सिको से संयुक्त राष्ट्र के दूत क्लाउडे हेलर ने कहा कि इस बारे में बातचीत जारी रहेगी। जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल ने इस प्रक्षेपण की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि उत्तर कोरिया का रॉकेट प्रक्षेपण अंतरराष्ट्रीय क़ानून का उल्लंघन है और इस बारे में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कार्रवाई की जानी चाहिये। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी प्रतिनिधि सुसन राइस ने कहा कि सुरक्षा परिषद को उत्तर कोरिया पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिये। चीन के राजदूत झ़ेंग येसुई का लेकिन कहना था कि उत्तर कोरिया के मिसाइल प्रक्षेपण पर कार्रवाई सावधानी से की जानी चाहिये। यूरोपीय संघ और जापान ने इस मिसाइल लॉन्च की कड़ी आलोचना की है। प्योंगयांग का कहना था कि उसने सफलता पूर्वक सैटेलाइट का प्रक्षेपण कर दिया है लेकिन दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने इसका खंडन किया है।

English Translation:

North Korea's rocket launch has sparked calls for Japan to consider developing a pre-emptive strike capability, though any such plan could undermine regional stability and attract only lukewarm support from voters. Tokyo did deploy naval and land-based ballistic missile defences over fears that part or all of the rocket North Korea launched over Japan on could have fallen on its territory. But some argue Japan should go much further, despite limits imposed by its pacifist constitution. "We should hold a proper debate about attacking launch bases and about shelters in case something does happen," Kyodo news agency reported former finance minister Shoichi Nakagawa as saying. North Korea said the rocket launched a satellite, but the U.S. military said no satellite had gone into orbit. Many countries saw launch as a thinly disguised missile test.

No comments: