Tuesday, March 24, 2009

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका - मार्च 24, 2009

हिन्दी अनुवाद:

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंगलवार सुबह अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका। उनके साथ उनकी पत्नी गुरशरण कौर भी थीं।

नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)में 24 जनवरी को हुई सफल बाइपास सर्जरी के बाद सिंह स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने पहुंचे।

प्रधानमंत्री ने नीले रंग की जैकिट के साथ कुर्ता-पायजामा पहन रखा था। वह स्वर्ण मंदिर में लगभग आधे घंटे रहे और प्रार्थना सुनी।

प्रधानमंत्री के साथ शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) के अध्यक्ष अवतार सिंह भी उपस्थित थे। एम्स में हुई सफल सर्जरी के बाद प्रधानमंत्री की दिल्ली से बाहर यह पहली यात्रा थी।

इस निजी दौरे के दौरान उन्होंने अमृतसर में अपने रिश्तेदारों से भी मुलाकात की।

प्रधानमंत्री की अमृतसर यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। वह सोमवार शाम ही भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से यहां पहुंचे थे।

English Translation:

Prime Minister Dr. Manmohan Singh on Tuesday morning paid obeisance at the Sri Harmandir Sahib also known as the Golden Temple.

Dr. Singh along with his wife Gursharan Kaur offered thanks giving prayers after his successful coronary by-pass surgery.

Before entering the sanctom sanctorum, the Prime Minister did ”Parikrama” of Sri Harmandir Sahib and then listened to the ”path” and ”ardaas”. He spent more than half-an-hour there.

Before leaving for New Delhi, Dr. Singh also visited the Durgiana Temple.

This was his first trip outside Delhi since he underwent a coronary by-pass surgery.

Seventy-six-year-old Dr. Singh underwent a ”redo” coronary artery bypass surgery to remove five blockages in his heart at the All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) on January 24 and has since been recuperating.

No comments: