Thursday, March 26, 2009

मुख्तार अंसारी की याचिका खारिज - मार्च 26, 2009

हिन्दी अनुवाद:

उच्च न्यायालय ने बाहुबली विधायक वाराणसी संसदीय सीट से बसपा प्रत्याशी मुख्तार अंसारी की गाजीपुर जिला जेल से बाहर आकर वाराणसी में नामांकन कराने की छूट देने से संबंधित याचिका को खारिज कर दिया है।

यह आदेश न्यायमूर्ति अशोक भूषण तथा न्यायमूर्ति अरुण टंडन की खंडपीठ ने दिया है। न्यायालय के समक्ष राज्य सरकार की तरफ से याचिका की पोषणीयता पर आपत्ति की गयी और कहा गया कि याची सक्षम न्यायालय में अनुतोष के जरिये जा सकते हैं। इस मामले में रिट याचिका दाखिल नहीं की जा सकती।

मुख्तार अंसारी भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की हत्या सहित कई अन्य मामलों में जेल में बंद हैं। भाजपा विधायक हत्याकांड में अफजाल अंसारी, मुन्ना बजरंगी सहित कई लोगों को भी नामजद किया गया है। मामले की जांच सीबीआई कर रही है। अफजाल अंसारी की जमानत मंजूर हो चुकी है और मुख्तार जेल में बंद हैं। हाईकोर्ट द्वारा जमानत अर्जी निरस्त होने के बाद अंसारी ने दुबारा जमानत अर्जी दाखिल की है। इसकी सुनवाई 6 अप्रैल को होगी।

English Translation:

The Allahabad High Court on Wednesdaydismissed as withdrawn a petition by jailed BSP candidate from Varanasi, Mukhtar Ansari for a direction that he should be produced before the returning officer for filing his nomination for the Lok Sabha polls.

A division bench comprising justices Ashok Bhusan and Arun Tandon said the petition "stands dismissed as withdrawn" following a request to this effect made by Ansari's counsel Gopal Chaturvedi.

The counsel's plea came after the Bench appeared dissatisfied with the arguments put forward with regard to the court's query as to why the petitioner did not apply for a "short-term bail" before the sessions court and instead moved the High Court straight away invoking invoking the provisions of Article 226 of the Constitution.

The court was of the view that even if an application for "short-term bail" got rejected by the lower court, the petitioner could have moved he High Court.

No comments: