Friday, March 27, 2009

नैनो से दुपहिया निर्माताओं पर कोई असर नही पड़ेगा - मार्च 27, 2009

हिन्दी अनुवाद:

देश के प्रमुख दुपहिया निर्माताओं ने कहा है कि टाटा मोटर्स की लखटकिया कार नैनो के बाजार में उतरने से दुपहिया उद्योग प्रभावित नहीं होगा। इसके उलट मारुति सुजुकी इंडिया ने स्वीकारा है कि नैनो से उसकी सबसे सस्ती कार मारुति 800 की बिक्री कुछ हद तक प्रभावित हो सकती है।

दुपहिया कंपनी हीरो होंडा मोटर्स के एमडी और सीईओ पवन मुंजाल ने कहा कि जनवरी 2008 के ऑटो एक्सपो में नैनो की कीमत की घोषणा के बाद भी दुपहियों की बिक्री में कमी नहीं आई है। औद्योगिक चैंबर सीआईआई के सालाना सम्मेलन के दौरान मुंजाल ने बताया कि दुपहिया और कार की खरीद संचालन- व्यय में काफी अंतर होता है। हालांकि नैनो की कीमत महंगी दुपहिया वाहनों के आसपास है पर ऐसे ग्राहक कार के ग्राहक नहीं होते हैं। मुंजाल के अनुसार ऐसे में यह माना जाना चाहिए की नैनो के आने से दुपहिया के ग्राहक कार की ओर आकर्षित नहीं होंगे।

बजाज ऑटो के चेयरमैन और एमडी राहुल बजाज ने भी बताया कि नैनो का असर दुपहिया उद्योग पर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बजाज पल्सर चलाने वाला व्यक्ति नैनो नहीं खरीदेगा। बजाज की कम कीमत वाली कार पर प्रतिक्रिया जताते हुए उन्होंने कहा कि यह योजना अनुकूल है। वर्ष 2011 में यह गाड़ी सड़कों पर जरूर उतरगी। टीवीएस मोटर कंपनी के चेयरमैन वेणु श्रीनिवासन ने कहा कि नैनो ग्राहकों की अपनी अलग श्रेणी बनाएगी। इससे दुपहिया उद्योग की बिक्री पर असर नहीं पड़ेगा।

हालांकि मारुति सुजुकी के चेयरमैन आर. सी. भार्गव के अनुसार उनकी सबसे लोकप्रिय कार मारुति 800 की बिक्री को नैनो कुछ हद तक प्रभावित कर सकती है। उन्होंने बताया कि नैनो और मारुति की कारों की श्रेणी अलग-अलग है। इसके आने से ऑटो उद्योग के लिए सकारात्मक बात यह होगी कि यह इस उद्योग को और बड़ा करगी। भार्गव ने यह भी साफ किया कि मारुति कम कीमत वाली कारों की श्रेणी में कदम नहीं रखने जा रही है।

English Translation:

The country’s largest bike maker, Hero Honda, on Thursday said the launch of the Rs1 lakh car ‘Nano’ will not have any impact on the two-wheeler industry. Nothing much has changed since the unveiling of Nano at the Auto Expo except for the announcement of prices. I still maintain it is not going to have any real impact on two-wheelers, Hero Honda Motors managing director and chief executive officer Pawan Munjal said here on the sidelines of the CII Annual Session. He said going by the price there is a fair difference between the cost of ownership and maintenance of Nano and two-wheelers.

The price of Nano is closer to a high-end bike, the buyer for which is not a car customer, he said, however, adding that there may be some two-wheeler buyers who are attracted to Nano. On the sales prospect of the company, he said, We are looking at a double-digit growth for the fiscal 2008-09.Going by the current circumstances, it is difficult to predict for the next fiscal but the first quarter is looking good and the second quarter may not be as good as the first one due to issues like rain, he said, adding that the third and the fourth quarters would be difficult.

About the overall economy, he said: We have a couple of tough quarters ahead to go through but India will probably be the first to come out of the downturn.

No comments: