Wednesday, April 1, 2009

ई-मेल: ताज को उड़ाने की धमकी - अप्रैल 01, 2009

हिन्दी अनुवाद:

मुंबई का होटल ताज महल पैलेस को आतंकवादियों का ई-मेल मिला है, जिसमें होटल समेत कई स्‍थानों को उड़ाने की धमकी दी गई है। ई-मेल में होटल ताज और टावर के अलावा इसी ग्रुप के चैन्‍नई में स्थित दो रिसॉर्ट को भी उड़ाने की धमकी मिली है।

सुरक्षा कड़ी की गई जांचकर्ताओं के मुताबिक यह ई-मेल पाकिस्‍तान से आया है। ई-मेल में इन होटलों को बम से उड़ाने की बात कही गई है।

ताज ग्रुप द्वारा मुंबई और चेन्‍नई दोनों शहरों की पुलिस को इस संबंध में सूचना दिये जाने के बाद से सभी प्रमुख होटलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ताज ग्रुप के होटलों को अतिरिक्‍त सुरक्षा मुहैया कराने की कवायद भी शुरू हो गई है।

English Translation:

Security has been stepped up at all properties of the Taj Group of hotels after an email threat was sent to the Fisherman's Cove resort in Chennai from an unidentified source.

A police complaint has been filed and extra security has been deployed.

"We continually review our security position on the basis of incoming intelligence and constantly liaise with all relevant security authorities to maintain appropriate levels of readiness and are maintaining a position of high security preparedness," reads a statement released by Taj Group.

No comments: