Thursday, April 2, 2009

सीबीआई ने दी टाइटलर को क्लीन चिट - अप्रैल 02, 2009

हिन्दी अनुवाद:

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो ने बृहस्पतिवार को दिल्ली की एक अदालत को बताया कि वह 1984 के सिख विरोधी दंगों से जुड़े एक मामले की जांच बंद करना चाहती है, जिसमें कथित रूप से पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगदीश टाइटलर की संलिप्तता बताई जाती रही हैं।

सीबीआई के वकील ने अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट राकेश पंडित को बताया कि हम मामले में रद्द करने संबंधी रिपोर्ट दाखिल कर चुके हैं और जांच को बंद करना चाहते हैं। इससे पूर्व, अदालत ने सीलबंद लिफाफे को खोलने का आदेश दिया।

दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक समिति के वकील एच एस फुल्का ने कथित रूप से रिपोर्ट को टाइटलर को लीक किए जाने पर आपत्ति जाहिर की जिन्होंने मामले में खुद को निर्दोष बताया है। उन्होंने कहा कि लगता है कि सीबीआई आरोपी से मिली हुई है, जिसने दावा किया है कि उसे क्लिन चिट दे दी गई है।

इससे पूर्व, जांच एजेंसी ने सितंबर को टाइटलर के खिलाफ मामला बंद करने की अनुमति मांगी थी। लेकिन इस मामले के एक गवाह जसबीर सिंह के सामने आने कांग्रेसी नेता के खिलाफ गवाही इच्छा जताने के बाद अदालत ने दिसंबर को सीबीआई को जांच रिपोर्ट दाखिल करने को कहा था।

जब एक भीड़ ने गुरूद्वारा पुलबंगश को आग लगा दी थी और दंगे में तीन व्यक्ति मारे गए थे। ये दंगे तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद भड़के थे।

English Translation:

NEW DELHI: Opposition BJP said that the CBI clean chit to former Union minister Jagdish Tytler in a 1984 anti-Sikh riots case has "shaken the faith of the common man" and "exposed the hypocrisy of Congress".

"The news of Jagdish Tytler being given a clean chit is really shocking. It has shaken the faith of the common man in the judicial system in the one hand and the CBI on the other," party spokesperson Balbir Punj said.

Thousands of innocent Sikhs were killed in the wake of the tragic assassination of former prime minister Indira Gandhi and the system has not been able to give justice to the riot victims, he said.

"This entire episode has exposed the hypocrisy of Congress. While the Prime Minister has apologised for and regretted the tragic anti-Sikh incidents of the party has been rewarding the very people who are suspected to have masterminded that," he said.

The whole episode has brought to light the "insensitivity" of the establishment led by UPA, Punj said.

No comments: