Showing posts with label ओसामा बिन लादेन. Show all posts
Showing posts with label ओसामा बिन लादेन. Show all posts

Thursday, April 3, 2008

ओसामा बिन लादेन स्वस्थ हैं: ज़वाहिरी

अल क़ायदा के दूसरे प्रमुख नेता अयमन अल ज़वाहिरी का कहना है कि ओसामा बिन लादेन स्वस्थ हैं और उनके ख़राब स्वास्थ्य की ख़बरें झूठी हैं।

ज़वाहिरी ने ये बातें एक इस्लामी वेबसाइट पर एक सवाल के जवाब में कहीं।

उनका कहना था,'' शेख ओसामा बिन लादेन का स्वास्थ अच्छा है। ग़लत इरादे से उनके बारे में झूठी ख़बरें फैलाई जाती हैं।''

ग़ौरतलब है कि काफ़ी लंबे अरसे से ओसामा बिन लादेन के बारे में अटकलें लगाईं जा रहीं हैं।

ऐसा माना जाता है कि ज़वाहिरी और ओसामा बिन लादेन अफ़ग़ानिस्तान अथवा पाकिस्तान में छुपे हो सकते हैं।

अयमन अल ज़वाहिरी ने इस वेबसाइट पर संयुक्त राष्ट्र पर निशाना साधा और उसे मुसलमानों की दुश्मन संस्था ठहराया है।

अपने 90 मिनट के ऑडियो संदेश में ज़वाहिरी ने कहा,'' संयुक्त राष्ट्र इस्लाम और मुसलमानों का दुश्मन है।''

एक और संदेश

अपने संदेश में उन्होंने अल क़ायदा की फ़लस्तीन में योजना और महिलाओं के चरमपंथी कार्रवाई में हिस्सा लेने पर भी अपने विचार व्यक्त किए हैं।


शेख ओसामा बिन लादेन का स्वास्थ अच्छा है. ग़लत इरादे से उनके बारे में झूठी ख़बरें फैलाई जाती हैं

अयमन अल ज़वाहिरी

ज़वाहिरी ने इसराइल के अंदर और बाहर यहूदी लोगों पर हमले के बात कही।

पिछले महीने भी ज़वाहिरी के नाम से ऑडियो संदेश जारी किया गया था जिसमें अमरीका और इसराइल पर हमले की बात कही थी।

अयमन अल ज़वाहिरी पेशे से आँखों के डॉक्टर रहे हैं और उन्हें अल क़ायदा का प्रमुख रणनीतिकार माना जाता है।

कुछ विश्लेषक मानते हैं कि 11 सितंबर, 2001 के हमलों के पीछ अयमन अल ज़वाहिरी की ही सोच थी।

2001 में अमरीका ने जो दुनिया के सबसे वांछित 22 आतंकवादियों की जो सूची जारी की थी उसमें ज़वाहिरी का नाम ओसामा बिन लादेन के बाद दूसरे नंबर पर था और उन पर ढाई करोड़ डॉलर का इनाम रखा गया था।