पूर्वी तिमोर के राष्ट्रपति होज़े रामोस होर्ता को हमलावरों ने गोली मार कर घायल कर दिया है। ऑस्ट्रेलियाई सैनिक अड्डे पर उनकी सर्जरी की जा रही है।
ताज़ा ख़बर के मुताबिक डिली में ही ऑस्ट्रेलिया सैनिक अड्डे पर उनकी सर्जरी की जा रही है।
सेना के प्रवक्ता के मुताबिक राष्ट्रपति के पेट में गोली लगी है। हमला करने वाले विद्रोही सैनिक नेता अल्फ़्रेदो राइनादो को राष्ट्रपति के सुरक्षाकर्मियों ने मार दिया।
विद्रोहीन नेता ने पिछले साल नवंबर में सरकार के ख़िलाफ़ हथियार उठाने की चेतावनी दी थी।
वर्ष 2006 में बाग़ी सैनिकों और पुलिस के बीच हुई संघर्ष के मामले में राइनादो पर मुक़दमा चल रहा था।
ये हमला सोमवार तड़के हुआ। होज़े रामोस होर्ता पिछले साल मई में पूर्वी तिमोर के दूसरे राष्ट्रपति बने थे।
वर्ष 1996 में उन्हें शांति के लिए नोबल पुरस्कार भी मिला।
हमला
सेना के प्रवक्ता मेजर डोमिंगोज द कमारा ने बताया कि दो कारें राष्ट्रपति के बंगले के पास से गुजरीं और उसी समय गोलीबारी शुरू हो गई।
ख़बरों के मुताबिक एक सैनिक भी गोलीबारी का शिकार हुआ है और वह गंभीर रूप से घायल है।
राइनादो ने कथित तौर पर वर्ष 2006 में हुए संघर्ष की अगुआई की थी जिसमें 37 लोग मारे गए थे और 15 हज़ार लोगों को घर-बार छोड़ना पड़ा था।
इंडोनेशिया पहले पुर्तगाल का उपनिवेश था और 1975 में उसके पीछे हटने के बाद इस पर इंडोनेशियाई नियंत्रण के ख़िलाफ़ शुरु हुए अभियान में होज़े रामोस होर्ता ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था।
पूर्वी तिमोर को वर्ष 2002 में आज़ादी मिल गई।
Showing posts with label रैनादो. Show all posts
Showing posts with label रैनादो. Show all posts
Monday, February 11, 2008
Subscribe to:
Posts (Atom)