अमरीका में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए जॉन मैक्केन रिपब्लिकन पार्टी की ओर से अधिकृत उम्मीदवार चुन लिए गए हैं।
चार राज्यों में हुए चुनाव में भारी जीत के बाद उनके प्रतिद्वंद्वी माइक हकबी मैदान से हट गए हैं और उन्होंने जॉन मैक्केन को फ़ोन पर बधाई दी है।
उधर डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवारों में अभी भी टक्कर चल रही है।
अमरीकी मीडिया का कहना है कि ओहायो राज्य का अहम चुनाव हिलेरी क्लिंटन ने जीत लिया है जबकि टेक्सस में काँटे की टक्कर बताई जा रही है।
इससे पहले वेरमोंट प्रांत में वेरमोंट प्रांत में डेमोक्रेट उम्मीदवार बराक ओबामा ने जीत दर्ज की थी और हिलेरी क्लिंटन ने रोड आइलैंड में जीत हासिल कर ली थी।
कहा जा रहा था कि यह अंतिम मुक़ाबला होगा जिसमें बराक ओबामा हिलेरी क्लिंटन को बाहर कर देंगे।
लेकिन हिलेरी क्लिंटन ने घोषणा कर दी है कि चाहे चुनाव परिणाम जो हों वे अंत तक दौड़ से हटने वाली नहीं हैं।
मैक्केन की जीत
चारों राज्यों में जॉन मैक्केन को मिली जीत से उन्हें 1,191 प्रतिनिधियों से अधिक का समर्थन मिल गया है। सितंबर में होने वाले पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में पार्टी के औपचारिक उम्मीदवार चुने जाने के लिए कम से कम इतने प्रतिनिधियों का समर्थन हासिल करना ज़रुरी था।
डलास, टेक्सस में अपने समर्थकों से बात करते हुए मैक्केन ने कहा कि डेमोक्रेट उम्मीदवार के सामने उन्हें चुनने के लिए वे अमरीकी जनता का सम्मान करने वाली और उन्हें सहमत करने वाली ठोस बातें रखेंगे।
मैक्केन ने अपने भाषण में उन सभी चुनौतियों का ज़िक्र किया जो अमरीका के सामने हैं, जिनमें इराक़ युद्ध के अलावा अलक़ायदा और तालेबान से लड़ाई भी शामिल है।
उन्होंने एक ऐसे चुनाव प्रचार की बात कही जिसमें झूठे वादे न किए जाएँ। उन्होंने अमरीकी जनता से अपील की है कि वे अमरीका की ताक़त, उसके आदर्शों और उसके भविष्य के लिए लड़ने के लिए सामने आएँ।
इसके बाद वे बुधवार को व्हाइट हाउस जाकर राष्ट्रपति बुश से अपनी उम्मीदवारी के लिए औपचारिक समर्थन हासिल करेंगे।
ओबामा-हिलेरी में टक्कर
डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उम्मीदवारी की दावेदार हिलेरी क्लिंटन कहती रही हैं कि यदि आप ओहायो राज्य का चुनाव नहीं जीत सकते तो आप डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार नहीं हो सकते।
ओबामा और हिलेरी
डेमोक्रेट उम्मीदवारों के बीच शुरु से ही टक्कर चल रही है
और अब उन्होंने ओहायो राज्य का चुनाव जीत लिया है।
हालांकि टेक्सस के परिणामों के बारे में कहा जा रहा है कि वहाँ अभी भी कांटे की टक्कर है।
वेरमोंट में ओबामा ने जीत हासिल की है तो रोड आइलैंड में हिलेरी ने जीत दर्ज की है।
बराक ओबामा ने चार फ़रवरी को हुए सुपर ट्यूसडे चुनाव से चार मार्च के चुनावों के बीच लगातार 11 राज्यों में जीत हासिल की है और वे हिलेरी क्लिंटन से आगे निकल गए हैं।
इन चार राज्यों के चुनाव के लिए बराक ओबामा ने चुनाव प्रचार पर हिलेरी क्लिंटन की तुलना में दोगुना खर्च किया है।
डेमोक्रेट पार्टी की उम्मीदवारी जीतने के लिए कुल 2, 025 प्रतिनिधियों का समर्थन हासिल करना ज़रूरी होगा।
Showing posts with label राष्ट्रपति चुनाव. Show all posts
Showing posts with label राष्ट्रपति चुनाव. Show all posts
Wednesday, March 5, 2008
Subscribe to:
Posts (Atom)