Showing posts with label मुंबई हमला. Show all posts
Showing posts with label मुंबई हमला. Show all posts

Monday, March 9, 2009

पाकिस्तान ने कहा की भारत सवालो के जवाब जल्दी दे - मार्च 9, 2009

हिन्दी अनुवाद:

पाकिस्तान ने भारत से कहा है कि मुंबई हमलों की जाँच के सिलसिले में वह जल्द से जल्द पूछे गए तीस सवालों के जवाब भेजे पाकिस्तान का कहना है कि जिन संदिग्ध लोगों को वहाँ हिरासत में रखा गया है उनकी हिरासत की अवधि ख़त्म होने में केवल 13 दिन ही बाक़ी हैं

मुंबई में नवंबर में हुए हमलों में 170 से अधिक लोग मारे गए थे और लगभग 300 लोग घायल हो गए थे

भारत ने पाकिस्तान में मौजूद तत्वों को इसके लिए ज़िम्मेदार ठहराया था और हाल में पाकिस्तान ने अपनी जाँच के आधार पर माना था कि आंशिक रूप से मुंबई हमलों के षड्यंत्र की योजना पाकिस्तान में रची गई थी

इंटरपोल के अध्यक्ष रोनल्ड नोबल के साथ बैठक के बाद आंतरिक सुरक्षा मामलों पर प्रधानमंत्री के सलाहकार रहमान मलिक ने अनुरोध किया, "मैं (भारत से) अनुरोध करुँगा कि वह जल्द से जल्द जवाब दे ताकि हमारे अधिकारी पूरे सबूत एकत्र कर पाएँ और दोषियों को दंड दिला पाएँ"

उन्होंने ज़ोर देकर कहा, "मै अनुरोध करुँगा कि इस ओर ज़्यादा ध्यान देन हमारे पास संदिग्धों की हिरासत के केवल 13 दिन बचे हुए हैं सबसे अहम जानकारी डीएनए के बारे में प्रदान की जानी है"


मैं (भारत से) अनुरोध करुँगा कि वह जल्द से जल्द जवाब दे ताकि हमारे अधिकारी पूरे सबूत एकत्र कर पाएँ और दोषियों को दंड दिला पाएँ मै अनुरोध करुँगा कि इस ओर ज़्यादा ध्यान दें हमारे पास संदिग्धों की हिरासत के केवल 13 दिन बचे हुए हैं सबसे अहम जानकारी डीएनए के बारे में प्रदान की जानी है

उधर इंटरपोल अध्यक्ष नोबल ने कहा कि पाकिस्तान ने जो जानकारी उपलब्ध कराई है उसके अनुसार ये षड्यंत्र पाकिस्तान और भारत समेत सात देशों में रचा गया उनका कहना था फ़िलहाल भारत से उसे इस बारे में कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है

उन्होंने इस ओर ध्यान दिलाया कि जहाँ भारत में पुलिस हिरासत में संदिग्ध को 90 दिन तक रखा जा सकता है वहीं पाकिस्तान में ये अवधि 30 दिन है

रहमान मलिक का कहना था कि ज़की उल रहमान लखवी, ज़रार शाह, अबू अल क़ामा और हमाद अमीन सादिक़ पाकिस्तानी पुलिस की हिरासत में हैं


English Translation:

Pakistan still awaits Indian replies to its 30 questions about the Mumbai attacks, the Advisor to the Prime Minister on Interior Rehman Malik said Sunday.

Addressing a joint news conference with Interpol chief Ronald Noble, Malik said that Pakistan had not received the replies yet.

"I request (Indian authorities) to send that reply as quick as possible so that my prosecutors can collect the evidence and prosecution is done really and in a successful manner to bring the culprits to justice," Malik said.

"I will again urge my counterpart to please pay some more attention to it. We have only 13 days left in the remand (of four suspects)," he said, adding that four suspects were currently in police custody.

He said a case had been registered by the Federal Investigation Agency (FIA) in connection with the Mumbai attacks and eight persons were booked.

The News Network International news agency quoted Malik as saying that while suspects could be held in police custody for 90 days in India, Pakistani laws allowed police remand for only 30 days.

Malik disclosed that information on the incident was received from India on Jan. 5 and was passed on to the FIA on Jan. 16. The FIA then conducted an investigation and submitted its report to the interior ministry on Feb. 3.

Pakistan detained six suspects and identified two more on Feb. 12, Malik said.

Ronald Noble said for the first time in three months since the attacks, Interpol received police information that would allow it to help Pakistan's FIA "thoroughly and comprehensively determine the international dimension" of the incident.

He said FIA established links to seven countries including India.

Friday, February 13, 2009

पाकिस्तान ने माना की वही रची गई थी मुंबई हमले की साजिश - फरवरी 13, 2009

हिन्दी अनुवाद:

पाकिस्तान ने स्वीकार किया है कि मुंबई हमले की साजिश पाकिस्तान में ही रची गई थी। इस मामले में अजमल आमिर कसाब समेत 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।

इस्लामाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन में आंतरिक सुरक्षा मामलों पर प्रधानमंत्री के सलाहकार रहमान मलिक ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है और इसी आधार पर हमले में शामिल लोगों के खिलाफ मुकदमा भी चलाया जाएगा।पत्रकारों से बातचीत में रहमान मलिक ने भरोसा दिलाया कि पाकिस्तान मुंबई हमलों के दोषियों को सजा दिलाने को लेकर गंभीर है। उन्होंने यह भी बताया कि भारत की ओर से मिली जानकारी के आधार पर और जांच चल रही है।

पाकिस्तान ने पहले ही यह स्वीकार कर लिया है कि मुंबई हमलों के सिलसिले में पकड़ा गया अजमल आमिर कसाब पाकिस्तान का नागरिक है।रहमान मलिक ने यह भी कहा कि साजिश का कुछ हिस्सा भारत में भी रचा गया है। उन्होंने बताया कि 9 आरोपियों पर एफआईआर दो हिस्सों में दर्ज की जाएगी। इनमें से छह को गिरफ्तार कर लिया गया है,जिसमें पाकिस्तानी नागरिक जावेद इकबाल हमन अमीन सादिक भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि आतंकियों को पाकिस्तान से निर्देश दिए गए थे। वे समुद्र के रास्ते से ही भारत गए तथा उन्हें लश्कर--तैयबा के लखवी ने ट्रेंड किया था।

मलिक ने बताया कि आतंकियों ने जिस दुकान से बोट खरीदी थी, उसके मालिक ने उन्हें एक नंबर दिया। इस नंबर के सहारे ही जांच आगे बढ़ी।रहमान ने बताया कि दो आरोपी और आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल की गई वोट उनके कब्जे में है। मलिक ने बताया कि आतंकियों ने अल्फाज नामक बोट का इस्तेमाल किया और लौटते समय उस पर माशाअल्लाह लिख दिया गया था। उन्होंने जांच में भारत से मदद की बात कही और कहा कि आतंकवादियों ने कई देशों से पैसे का लेनदेन भी किया था।

पत्रकारों से बातचीत में रहमान मलिक ने कहा है कि पाकिस्तान मुंबई हमलों के दोषियों को सजा ज़ा दिलाने को लेकर गंभीर है। उन्होंने यह भी बताया कि भारत की ओर से मिली जानकारी के आधार पर और जांच चल रही है। हालांकि उन्होंने कुछ और देशों का नाम लिया और बताया कि हमले की साजिश रचने वालों ने इन देशों से पैसे भेजे।उन्होंने बताया कि हमलों में इस्तेमाल हथियार भी अन्य देशों के बने थे और उन पर उन्हीं देशों का रजिस्ट्रेशन नंबर था।

रहमान के मुताबिक इंटरनेट पर एक डोमेन नेम हासिल करने के लिए स्पेन से 238 डॉलर भेजे गए और ह्यूस्टन में ये डोमेन रजिस्टर हुआ।उन्होंने बताया कि बार्सिलोना में रहने वाले एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है, जिसका संबंध इस भुगतान से माना जा रहा है। एक अन्य डोमेन नेम रूस में रजिस्टर किया गया और इसका भी इस्तेमाल हमलावर कर रहे थे।

रहमान मलिक ने बताया कि एक सैटेलाइट फोन मिडिल ईस् के एक देश में पंजीकृत कराया गया था। हालांकि उन्होंने इस देश का नाम नहीं बताया।उन्होंने यह भी जानकारी दी कि पैसे इटली में दिए गए, लेकिन फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि कितने पैसे दिए गए और इनका इस्तेमाल किसमें हुआ।उधर भारत ने कहा है कि पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त से मिली जानकारी के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी की बैठक में इस पर विचार होगा।

English Translation:

A day after Pakistan accepted that a part of the 26/11 Mumbai terror attack conspiracy was hatched on its soil, India and the international community are calling it a positive step.

It took 78 days and numerous flip-flops before Pakistan finally accepted that the 26/11 attacks were indeed planned on its soil and started with filing of cases against Kasab and eight others.

Hours before the report was made public, Pakistan's Interior Ministry Advisor Rehman Malik himself and the information minister denied filing case against anyone.

"No such case has been registered. It is under consideration," said Pakistan Information Minister Sherry Rehman.

Sherry’s denial was contradicted by Pakistan's Foreign Ministry and later Malik confirmed that cases have been filed.

"Ajmal Kasab, Khan, Riyaz, Hamid Amin Sadiq and their associates have prime facie committed offence punishable under section 7, 11V, 21C, 21.1 of anti-terrorism act," Malik said on Thursday.

The series of contradictions began with the lone captured terrorist Ajmal Amir Kasab's nationality.

First Pakistani President Asfi Ali Zardari denied that Kasab was a Pakistani

"At the moment these are just the names of individuals. No proof, no investigation nothing has been brought forward," Zardari had claimed.

Days later, Pakistan's former national security adviser Mahmud Ali Durrani said Kasab was a Pakistani national.

"Could be, could be. I will say not more than that. I hate to say this but we don't have proof," Durrani replied when asked about Kasab's nationality.

Soon after his statement, Durrani was sacked but the Foreign Ministry later admitted Kasab was a Pakistani national.

In December 2008, Pakistan first denied and then admitted it had raided the Lashkar-e-Toiba headquarters in Pakistan-occupied Kashmir's Muzzafarabad.

In another flip-flop in December, a week after Defence Minister Ahmed Mukhtar Chaudhry announced that Jaish-e-Mohammad chief Masood Azhar had been put under house arrest; Foreign Minister Shah Mahmood Qureshi announced he had no idea where Azhar was.

Pakistan's vindication of the Indian stand may act as an ice-breaker in the current situation.

But it is coming around after constant denials may not improve the dismal trust quotient between the two nations.