पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता आसिफ़ अली ज़रदारी और नवाज़ शरीफ़ के बीच आज अहम बैठक हो रही है जिसमें गठबंधन सरकार बनाने पर चर्चा होगी।
दोनों दल पहले ही इस बात के संकेत दे चुके हैं वो सत्ता में साझीदारी कर सकते हैं।
दोनों दलों के शीर्ष नेताओं की बैठक में राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के भविष्य पर भी चर्चा हो सकती है क्योंकि नवाज़ शरीफ़ लगातार मुशर्रफ़ के इस्तीफ़े की माँग करते आ रहे हैं।
संभावित गठबंधन सरकार में प्रधानमंत्री कौन होगा, इस पर भी दोनों नेता चर्चा कर सकते हैं।
पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो के पति आसिफ़ अली ज़रदारी खुद को प्रधानमंत्री पद की दौड़ से बाहर कर चुके हैं।
उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी जल्दी ही अपना उम्मीदवार चुनेगी जो गठबंधन सरकार की अगुआई करेगा।
नतीजे
पाकिस्तान के संसदीय चुनावों में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) सबसे बड़े दल के रुप में उभरी है। दूसरे पायदान पर पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) है।
इन चुनावों में राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के समर्थक दलों की करारी हार हुई है।
पाकिस्तानी संसद के निचले सदन यानी नेशनल असेंबली की 272 सीटों में पीपीपी को 87 सीटें मिली हैं और पीएमएल (एन) को 66 सीटों पर सफलता प्राप्त हुई है।
अगर दोनों दल आपस में हाथ मिलाते हैं तो सरकार बनाने लायक बहुमत आसानी से मिल जाएगी।
Showing posts with label नवाज़. Show all posts
Showing posts with label नवाज़. Show all posts
Thursday, February 21, 2008
Subscribe to:
Posts (Atom)