Showing posts with label हवाई हमले. Show all posts
Showing posts with label हवाई हमले. Show all posts

Monday, February 16, 2009

पाकिस्तान चाहता है की हवाई हमले बंद करे अमेरिका - फरवरी 16, 2009

हिन्दी अनुवाद:

पाकिस्तान ने अपनी सरज़मीं में हो रहे अमरीकी मिसाइल हमलों पर फिर आपत्ति जताई है और कहा है कि चरमपंथियों से निपटने में वह ख़ुद सक्षम है।

प्रधानमंत्री यूसुफ़ रज़ा गिलानी के सलाहकार रहमान मलिक ने अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से सटे वज़ीरिस्तान में शनिवार को हुए मिसाइल हमले के बाद ये बयान दिया है।

रहमान मलिक आंतरिक सुरक्षा और गृह मामलों के सलाहकार हैं।

ख़बरों के मुताबिक अफ़ग़ानिस्तान से अमरीकी सेना ने वज़ीरिस्तान के एक गाँव में मिसाइल से हमला किया जहाँ संदिग्ध चरमपंथी रहते थे।

अमरीका को पाकिस्तानी लोगों की इच्छा का सम्मान करना चाहिए और हमारी सीमा में मिसाइल हमले बंद करना चाहिए।

इस हमले में 27 लोग मारे गए थे। तालेबान ने इसकी पुष्टि की है कि हमले में उसके लड़ाके मारे गए हैं।

इस हमले के बाद रहमान मलिक का कहना था, "अमरीका को पाकिस्तानी लोगों की इच्छा का सम्मान करना चाहिए और हमारी सीमा में मिसाइल हमले बंद करना चाहिए।"

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सरकार अफ़ग़ानिस्तान सीमा से पास चरमपंथी गतिविधियाँ ख़त्म करने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है।

रहमान मलिक का कहना है कि मिसाइल हमले से पाकिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन हुआ है।

अफ़ग़ानिस्तान और अमरीका का आरोप है कि सीमा से सटा पाकिस्तानी इलाक़ा चरमपंथियों का पनाहगार बना हुआ है जहाँ से अफ़ग़ानिस्तान में हमले किए जाते हैं।

English Translation:

Casualties are feared in a suspected US drone attack in north-west Pakistan near the Afghan border, officials say.

Two missiles fired by the drone struck the home of a local tribesman in the Kurram tribal region, they say.

"Smoke can be seen over the area where the missiles struck," a security official told Reuters news agency.

The US has launched dozens of similar attacks in recent months, mostly targeting Taleban and al-Qaeda militants in Pakistan's tribal regions.

One unconfirmed report said that 10 people had been killed in the attack.

Pakistan has not yet commented on the incident.

Kurram, which is less than 100km (62 miles) from the Afghan capital, Kabul, served as the most important launching pad for the Afghan mujahideen during the Soviet occupation of Afghanistan in the 1980s.

Last month, suspected US missile strikes killed at least 11 militants close to the Afghan border.

Pakistan has repeatedly protested against the dozens of US drone attacks in recent months that mostly target militants in the tribal regions.

Friday, January 30, 2009

मुंबई में हवाई हमले की आशंका - जनवरी 30, 2009

हिन्दी रूपांतरण:

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गुरुवार को महाराष्ट्र सरकार को विमान अपहरण कर हवाई हमला के संभावित खतरे से आगाह किया है। इस चेतावनी के बाद मुंबई के हवाई अड्डों की निगरानी और सुरक्षा बढ़ा दी गई है। न सिर्फ यात्री विमानों बल्कि निजी विमानों, छोटे विमानों तथा हेलीकॉप्टरों की भी निगरानी किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

महाराष्ट्र के गृहमंत्री द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आतंकवादियों के बातचीत के एक टेप से यह खबर मिली है। आतंकवादियों की बातचीत में मुंबई का जिक्र किया गया था। केंद्र ने महाराष्ट्र सरकार को हेलीकॉप्टरों, हवाई जहाजों, निजी हवाई जहाजों पर नजर रखने और हवाई अड्डों पर सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

English Translation:

All major airports in Maharashtra have been put on high alert following a warning by the Central intelligence agencies that terrorists may either attack these installations or hijack aircraft, Maharashtra Home Minister Jayant Patil said this evening.

The warning was issued officially to the Maharashtra government and consequently security has been beefed up at all airports, Patil said. The Central Industrial Security Force, which is in charge of airport security at the Mumbai airport, has been alerted and the security has been tightened.

The warning included a possibility of an aircraft being hijacked over Mumbai by Pakistan-based terrorist outfits. At the city airport, passengers are being subjected to strict frisking.