Showing posts with label प्रधानमंत्री. Show all posts
Showing posts with label प्रधानमंत्री. Show all posts

Tuesday, March 24, 2009

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका - मार्च 24, 2009

हिन्दी अनुवाद:

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंगलवार सुबह अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका। उनके साथ उनकी पत्नी गुरशरण कौर भी थीं।

नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)में 24 जनवरी को हुई सफल बाइपास सर्जरी के बाद सिंह स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने पहुंचे।

प्रधानमंत्री ने नीले रंग की जैकिट के साथ कुर्ता-पायजामा पहन रखा था। वह स्वर्ण मंदिर में लगभग आधे घंटे रहे और प्रार्थना सुनी।

प्रधानमंत्री के साथ शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) के अध्यक्ष अवतार सिंह भी उपस्थित थे। एम्स में हुई सफल सर्जरी के बाद प्रधानमंत्री की दिल्ली से बाहर यह पहली यात्रा थी।

इस निजी दौरे के दौरान उन्होंने अमृतसर में अपने रिश्तेदारों से भी मुलाकात की।

प्रधानमंत्री की अमृतसर यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। वह सोमवार शाम ही भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से यहां पहुंचे थे।

English Translation:

Prime Minister Dr. Manmohan Singh on Tuesday morning paid obeisance at the Sri Harmandir Sahib also known as the Golden Temple.

Dr. Singh along with his wife Gursharan Kaur offered thanks giving prayers after his successful coronary by-pass surgery.

Before entering the sanctom sanctorum, the Prime Minister did ”Parikrama” of Sri Harmandir Sahib and then listened to the ”path” and ”ardaas”. He spent more than half-an-hour there.

Before leaving for New Delhi, Dr. Singh also visited the Durgiana Temple.

This was his first trip outside Delhi since he underwent a coronary by-pass surgery.

Seventy-six-year-old Dr. Singh underwent a ”redo” coronary artery bypass surgery to remove five blockages in his heart at the All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) on January 24 and has since been recuperating.

Monday, August 18, 2008

प्रधानमंत्री ने लिया कश्मीर की स्थिति का जायजा - अगस्त 18 , 2008

नई दिल्ली : पिछले कई दिनों से हिंसक आंदोलन से जूझ रहे जम्‍मू-कश्मीर की स्थिति के बारे में प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने आज अपने कैबिनेट के वरिष्ठ सदस्यों से चर्चा की। प्रधानमंत्री ने विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी, रक्षा मंत्री एके एंटनी और गृहमंत्री शिवराज पाटिल के साथ अमरनाथ भूमि विवाद से उत्पन्न स्थिति और समस्या के संभावित हल के बारे में विचार-विमर्श किया।

लगभग 75 मिनट की इस बैठक में समझा जाता है कि मुखर्जी ने बृहस्पतिवार की रात जम्‍मू-कश्मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री गुलाम नबी आजाद और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सैफुद्दीन सोज से राज्य के ताजा हालात पर विस्तार से हुई चर्चा का ब्‍योरा दिया। इस गंभीर विषय पर हुई चर्चा में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल भी शामिल थे।

अमरनाथ भूमि विवाद से संबंधित पक्षों के साथ वार्ता के लिए केन्‍द्र द्वारा नए समूह के गठन के कदमों के बीच हुई इस बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस पर अपने भाषण में सीमावर्ती राज्य के हालात पर चिंता जताई थी और अमरनाथ मामले पर विभाजनकारी राजनीति के खिलाफ कठोर टिप्पणी की थी। मनमोहन ने राजनीतिक दलों से कहा था कि वे धर्म के आधार पर विभाजनकारी राजनीति नहीं करें। उन्होंने सलाह दी कि जम्‍मू-कश्मीर की समस्याओं के स्थाई हल के लिए राजनीतिक दल विभाजन की राजनीति की बजाय सहमति की राजनीति को अपनाएं।

English Translation

NEW DELHI: Baffled by the fast turn of events in Jammu and Kashmir, the Centre is struggling hard to find a way to bring the warring sections in the state to a common platform.

While the Centre is alarmed over the impunity with which people both in Jammu and Kashmir have been turning out in droves to defy curfews, challenging the government’s authority, a panic-stricken prime minister Manmohan Singh is toying with the idea of setting up another back-channel initiative to open a dialogue with representatives of the two regions.

Singh has reportedly been interacting with people such as chief information commissioner Wajahat Habibullah, an IAS officer of the J&K cadre and a known Kashmir hand. The government is also said to be reverting back to the former RAW chief AS Dulat who has been in the thick of action in Kashmir even after his retirement from the coveted post years back. But nothing tangible has so far emerged from these efforts.

On the political front, the home ministry’s complete inability to anticipate the events in J&K and provide solutions for the developing situation has led Singh to again look towards his tried and trusted senior colleague, external affairs minister Pranab Mukherjee. His advent in the Kashmir arena is being perceived by security experts here as a rebuff to home minister Shivraj Patil for his “inept” handling of the situation and lacking dynamism.

On his part Mukherjee has already held meetings with senior Congress leaders from Kashmir like Ghulam Nabi Azad and union minister Saifuddin Soz among others. It was followed up by detailed meetings with Singh to keep him abreast of the developments and prepare for a future move.

Tuesday, February 12, 2008

रूसी प्रधानमंत्री की भारत यात्रा

रूसी प्रधानमंत्री विक्टर ज़ुबकोफ़ मंगलवार से अपने दोदिवसीय भारत दौरे की शुरुआत कर रहे हैं।
माना जा रहा है कि इस दौरान दोनों देशों के बीच कारोबार और व्यापारिक रिश्तों पर बातचीत होगी।
समाचार माध्यमों का कहना है कि इस दौरान दोनों पक्षों के बीच पाँच समझौते होने की उम्मीद है।
भारत पहुँचने पर वो मंगलवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से बातचीत करेंगे। इस दौरान ही समझौतों पर चर्चा होगी। रूस सन् 2010 तक भारत के साथ द्विपक्षीय कारोबार बढ़ाकर 10 अरब डॉलर करना चाहता है। फ़िलहाल ये पाँच अरब डॉलर है।

रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री विक्टर ज़ुबकोफ़ ने कहा,'' भारत एक आजमाया हुआ दोस्त है, और रूस में एक कहावत है कि एक पुराना दोस्त दो नए दोस्तों से बेहतर होता है।''

पुराने रिश्ते

अपनी इस यात्रा के दौरान वे भारतीय राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी और विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी से भी मुलाकात करेंगे।

रूसी प्रधानमंत्री विक्टर ज़ुबकोफ़

तीन महीने पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रूस की यात्रा की थी। इस दौरान भारत और रूस ने परस्पर सहयोग के चार महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए थे।

दोनों देशों के बीच मादक पदार्थों की तस्करी रोकने, अंतरिक्ष, परिवहन और व्यापार के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए समझौते हुए थे।

ग़ौरतलब है कि भारत और रूस के बीच तत्कालीन सोवियत संघ के दिनों से ही घनिष्ठ रिश्ते रहे हैं और भारत हमेशा से ही रूसी हथियारों का बड़ा ख़रीददार रहा है।

लेकिन पिछले काफ़ी समय से संकेत आ रहे हैं कि दोनों देशों के बीच रिश्ते उतने मधुर नहीं रह गए हैं जितने शायद दो दशक पहले हुआ करते थे।