Showing posts with label क़साब की अर्ज़ी ख़ारिज. Show all posts
Showing posts with label क़साब की अर्ज़ी ख़ारिज. Show all posts

Friday, April 17, 2009

अदालत ने क़साब की अर्ज़ी ख़ारिज़ की- अप्रैल 17, 2009

हिन्दी अनुवाद:

मुंबई की विशेष अदालत ने मुंबई हमलों के आरोपी आमिर अजमल क़साब की अर्ज़ी ख़ारिज़ कर दी है। क़साब ने मांग की थी कि उस पर मुक़दमा बाल अदालत में चलाया जाए।

मुंबई हमलों के मुक़दमे की सुनावाई कर रही विशेष अदालत ने क़साब की बाल अदालत में मुक़दमा चलाने की अर्ज़ी ख़ारिज़ कर दी है। क़साब की अर्ज़ी ख़ारिज़ करते हुए अदालत ने कहा कि आरोपी की उम्र 17 साल लगती ही नहीं हैं।

क़साब के वकील अब्बास काज़मी ने अदालत से मांग की थी कि क़साब के ख़िलाफ़ मुक़दमा बाल अदालत में चलाया जाए। अब्बास ने अदालत के सामने बताया कि बीते साल हुए मुंबई हमलों के वक्त क़साब की उम्र 17 साल भी नहीं थी।

अदालत में ज़िरह के दौरान अभियोजन पक्ष के वकील उज्जवल निकम ने कहा कि, '' 26 नवंबर 2008 के दिन क़साब की उम्र 21 साल दो महीने और 13 दिन थी।'' उज्जवल निकम ने अदालत को बताया कि क़साब पुलिस को दो बार दिए गए अपने बयान में भी अपनी उम्र 21 साल बता चुका है।

दोनों पक्षों को सुनने के बाद न्यायाधीश एम एल तहलियानी ने कहा कि, '' मेरे विचार से यह अर्ज़ी सिर्फ सुनवाई को और लंबा खींचने के लिए दी गई है।''

इससे पहले शुक्रवार को मुंबई हमलों में एकमात्र जिंदा पकड़े गए आतंकवादी अजमल आमिर क़साब के ख़िलाफ मुंबई की विशेष अदालत में मुक़दमा शुरू हुआ। क़साब के अलावा विशेष अदालत में फ़हीम अंसारी और सबाऊद्दीन अहमद के ख़िलाफ़ मुक़दमा की सुनवाई चल रही है।

क़साब, फ़हीम अंसारी और सबाऊद्दीन अहमद पर 26 नवंबर, 2007 को हुए आतंकी हमलों में 166 लोगों को मारने का आरोप है। क़सब के ख़िलाफ़ भारत के ख़िलाफ़ युद्ध छेड़ने, हत्या करने और हत्या की साजिश रचने के आरोप हैं। क़सब के ख़िलाफ़ मुंबई की पुलिस ने 11,000 पन्नों की चार्जशीट तैयार की है।

सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष के वकील उज्जवल निकम ने कहा, ''भले ही ताज,, ट्राइडेंट और नरिमन हाउस में फायरिंग के वक्त क़साब वहां मौज़ूद नहीं था लेकिन उसे हर बात की जानकारी थी और इन हत्याओं के लिए रची गई साज़िश में वह भी शामिल था।''

इससे पहले बुधवार को विशेष अदालत ने क़सब की सरकारी वकील अंजलि वाघमारे की नियुक्ति को रद्द कर दिया था। गुरुवार को कोर्ट अब्बास काज़मी को क़साब का वकील नियुक्त किया। अब्बास काज़मी को मुंबई पुलिस ने सुरक्षा मुहैया कराई है।

English Translation:

Mumbai special court accused of the Mumbai attacks, Ajmal Khan has Kharijh Khsab application. Khsab had asked that the mane on her case in court should be run.

Mumbai attacks Sunawai of the trial court is a special case in the court Khsab of mane Kharijh has applied to run. Khsab application, the court said that Kharijh accused the age of 17 years do not look.

Khsab the court Kajhmi Abbas's lawyer had asked that the case against Bal Khsab be carried out in the court. Abbas in front of the court that during the past year, the Mumbai attacks Khsab was not the age of 17 years.

In court during the prosecution's lawyer Jirh bright Nikm said,''the day of 26 November 2008 Khsab the age of 21 years and two months was 13 days ''Bright Nikm told the court that the police twice been Khsab his statement in his age 21 years told.

After hearing both sides the judge ML Thliani said,''I think this applied only to the hearing and has been for a long pull.''

Earlier on Friday in the Mumbai attacks were caught alive only Ajmal Khan Khsab against terrorist special court in Mumbai's case began. In addition to the special court Khsab Fhim case against Ahmed Ansari and Sbauddin hearing is going on.

Khsab, Fhim Ahmed Ansari and Sbauddin on November 26, 2007 terror attacks were accused of killing 166 people. Against the Khsb wage war against India, murder and plotting to murder charges. Mumbai police Khsb against the charge of the 11,000 pages has been prepared.

During the hearing the prosecution's lawyer, bright Nikm said,''even if the crown, and Troident Nrimn House at the time of firing was not Mujhud Khsab there but he was aware of everything and conspiracy in the killings were planned for that too was involved.''

Before the special court on Wednesday Khsb of the appointment of public prosecutor Wagmare Anjali was canceled. Abbas on Thursday Kajhmi the court appointed lawyer Khsab. Mumbai police Kajhmi Abbas has provided security.