उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों की मतगणना के शुरुआती रुझानों के मुताबिक बसपा सबसे बड़ी पार्टी के रुप में उभर रही है। सपा दूसरे और भाजपा तीसरे नंबर पर है ।
अब तक 306 सीटों के रुझान मिले हैं जिनमें बहुजन समाज पार्टी (बसपा) 147 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं ।
समाजवादी पार्टी (सपा) 71 और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 44 सीटों पर आगे चल रही हैं। कांग्रेस सिर्फ़ 23 सीटों पर आगे चल रही है।राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) सात सीटों पर बढ़त बनाए हुए है ।
अन्य पार्टियाँ और निर्दलीय उम्मीदवार 14 सीटों पर आगे हैं ।
विधानसभा की कुल 403 सीटों में से 402 सीटों के लिए मतदान हुआ है। एक सीट पर उम्मीदवार की मौत के कारण चुनाव स्थगित कर दिए गए थे ।
मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव भरथना सीट से तो पीछे चल रहे हैं लेकिन गुन्नौर से आगे हैं ।
सपा के वरिष्ठ नेता आज़म ख़ान, विधानसभा उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, राज्य सरकार में मंत्री नरेश अग्रवाल, कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रमोद तिवारी और भाजपा नेता लालजी टंडन आगे चल रहे हैं ।
दूसरी ओर कांग्रेसी नेता जगदंबिका पाल, अपना दल के नेता सोनेलाल पटेल, भाजपा नेता ओम प्रकाश सिंह, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशरीनाथ त्रिपाठी और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सलमान ख़ुर्शीद की पत्नी लुईस ख़ुर्शीद पीछे चल रहे हैं ।
राजनीतिक सरगर्मी तेज़
लखनऊ बताया गया कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने विधायकों को जीतने की घोषणा होते ही लखनऊ आने का निर्देश दिया है क्योंकि 13 मई की रात मौजूदा विधानसभा की अवधि ख़त्म हो रही है ।
उन्होंने बताया कि बसपा अगर बहुमत हासिल करने से थोड़ा पीछे रह जाती है तो उसे कांग्रेस का सहयोग मिल सकता है और इस बारे में दोनों दलों के बीच बातचीत चल रही है ।
इसलिए विधानसभा में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी या गठबंधन को कम से कम 202 सीटें चाहिए ।
आज शाम तक लगभग सभी नतीज़े मिल जाने की संभावना है ।
चुनाव आयोग ने मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं और पहली बार मतगणना के दौरान हर चरण की वीडियो रिकॉर्डिंग करवाने के निर्देश दिए गए हैं ।
Friday, May 11, 2007
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment