Monday, June 18, 2007

राष्ट्रपति चुनाव: तीसरे मोर्चे की बैठक

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर तीसरे मोर्चे के नेताओं की सोमवार को चेन्नई में अहम बैठक होने जा रही है। इस बैठक में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर मोर्चा अपना रुख़ तय करेगा।
उल्लेखनीय है कि अन्नाद्रमुक, तेलुगू देशम, समाजवादी पार्टी, असम गण परिषद, इंडियन नेशनल लोकदल, केरल कांग्रेस, झारखंड विकास मोर्चा और एमडीएमके ने हाल में मोर्चे का गठन किया है।
इसके पहले समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रपति चुनाव पर पार्टी का रुख़ तय करने का जिम्मा मुलायम सिंह यादव को सौंपा दिया।
हालांकि समाजवादी पार्टी की कार्यकारिणी में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से समान दूरी बनाए रखने के स्वर उभरे।
सपा नेता मोहन सिंह का कहना था कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने पार्टी प्रमुख को राष्ट्रपति चुनाव के बारे में निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया है।
कोई उम्मीदवार उतारना है या नहीं, इस बारे में तीसरे मोर्चे के नेता सामूहिक निर्णय लेंगे

मोहन सिंह, सपा के वरिष्ठ नेता
यह पूछे जाने पर कि उनकी पार्टी क्या किसी को मैदान में उतारने पर विचार कर रही है, इस पर उनका कहना था कि तीसरे मोर्चे के नेता इस बारे में सामूहिक निर्णय लेंगे।
तीसरे मोर्चे में समाजवादी पार्टी के पास सबसे अधिक वोट हैं जबकि दूसरे नंबर पर तेलुगू देशम है।
प्रेक्षकों का कहना है कि तीसरे मोर्चे के दो घटक दलों की नेता अन्नाद्रमुक की जयललिता और इनेलो के ओमप्रकाश चौटाला भैंरोंसिंह शेखावत को समर्थन देने के पक्ष में है।
जबकि समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह और तेलुगू देशम के चंद्रबाबू नायडू शेखावत को समर्थन के सवाल पर असमंजम में हैं।
एनडीए की बैठक
दूसरी ओर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन नेताओं की भी सोमवार को बैठक हो रही है।
एनडीए भैरोंसिंह शेखावत की उम्मीदवारी के समर्थन की घोषणा कर सकता है
संभावना जताई जा रही है कि इस बैठक में भैरोंसिंह शेखावत का समर्थन करने का फ़ैसला किया जाएगा जो निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में यह चुनाव लड़ेंगे।
एनडीए के प्रमुख घटक दल शिवसेना और जनता दल-यू ने शेखावत की उम्मीदवारी को लेकर अभी तक अपना रुख़ स्पष्ट नहीं किया है।
शिवसेना का झुकाव 'मराठी' होने के कारण यूपीए उम्मीदवार प्रतिभा पाटिल की ओर है।
लेकिन भाजपा की नेता सुषमा स्वराज ने दावा किया कि राष्ट्रपति पद के चुनाव में उम्मीदवारी को लेकर एनडीए में दरार पड़ने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता।
उनका कहना कि इन दोनों दलों के नेता सोमवार को एनडीए नेताओं की बैठक में शामिल होंगे और बैठक में किए जाने वाले फ़ैसले का पूरा समर्थन करेंगे।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले यूपीए और वामपंथी दलों ने पिछले दिनों राजस्थान की राज्यपाल और महाराष्ट्र की वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रतिभा पाटिल को अपना साझा उम्मीदवार घोषित किया था

No comments: