Thursday, November 1, 2007

पाकिस्तान एयरफ़ोर्स की बस पर आत्मघाती हमला

पाकिस्तान पुलिस का कहना है कि पंजाब प्रांत में एयरफ़ोर्स की एक बस में हुए आत्मघाती हमले में कम से कम पाँच लोग मारे गए हैं।

हमले में क़रीब 40 लोग घायल हुए हैं।

इस बस में एयरफ़ोर्स के अधिकारी सवार थे। समाचार एजेंसियों का कहना है कि बस में ज़्यादातर प्रशिक्षु फ़्लाइंग ऑफ़िसर थे।

पुलिस के अनुसार घटना पूर्वी पंजाब के सरगोधा में हुई है।

समाचार एजेंसी एपी के अनुसार पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल वहीद अरशद ने बताया है कि हमलावर मोटरसाइकिल पर था और वह आकर बस से टकरा गया।

उन्होंने बताया कि एयरफ़ोर्स अधिकारी काम पर जा रहे थे। उन्होंने इसे 'आतंकवाद की घटना' बताया है।

सेना के प्रवक्ता का कहना है कि घटना की जाँच की जा रही है।

पिछले दिनों पाकिस्तानी सेना और पुलिस और उनके ठिकानों पर लगातार चरमपंथी हमले होते रहे हैं।

दो दिन पहले रावलपिंडी के एक पुलिसनाके पर एक आत्मघाती हमले में कम से कम छह लोग मारे गए थे, जिनमें तीन पुलिस अधिकारी थे।

गत चार सिंतबर को रावलपिंडी में ही रक्षा विभाग के कर्मचारियों को ले जा रही एक बस पर हुए आत्मघाती हमले में कम से कम 25 लोग मारे गए थे और 66 लोग घायल हुए थे ।

सुरक्षा एजेंसियों ने इन हमलों के लिए तालेबान या अल-क़ायदा को दोषी ठेराया है।

No comments: