Monday, January 7, 2008

हरभजन पर पाबंदी के ख़िलाफ़ अपील

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हरभजन पर तीन मैचों के लिए पाबंदी लगाने के मैच रेफ़री के फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील करने का निर्णय किया है।
बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि टीम प्रबंधन इस बारे में प्रक्रिया का पालन करते हुए अपील करेगा।
उनका कहना था कि हरभजन भी अपील करेंगे और बीसीसीआई भी अपील करेगा।
चेतन चौहान, भारतीय टीम के मैनेजर

लेकिन उन्होंने इससे इनकार किया कि हरभजन सिंह पर पाबंदी की घोषणा के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापस आने की सोच रही है।

राजीव शुक्ला ने इसे ग़लत बताया और कहा कि भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा जारी रहेगा।

ग़ौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स के ख़िलाफ़ नस्लभेदी टिप्पणी के मामले में भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह पर तीन टेस्ट मैचों की पाबंदी लगाई गई है।

मैच रेफ़री के माइक प्रॉक्टर ने माना है कि हरभजन ने साइमंड्स के ख़िलाफ़ टिप्पणी की और ये टिप्पणी नस्लभेदी थी।

भारतीय टीम का विरोध

भारतीय क्रिकेट टीम के मैनेजर चेतन चौहान ने हरभजन सिंह पर कथित नस्लभेदी टिप्पणी करने के आरोप में लगाए गए तीन टेस्ट मैचों के प्रतिबंध को अनुचित बताते हुए कहा, '' सुनवाई में हमारे पक्ष की अनदेखी कर दी गई।''


साइमंड्स
साइमंड्स ने पहले भी नस्लभेदी टिप्पणियों के आरोप लगाए थे

चेतन चौहान ने कहा, '' बैठक में हमारे पक्ष को पूरी तरह नकार दिया गया और दो आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बयान को मैच रेफ़री माइक प्रॉक्टर ने प्राथमिकता देते हुए हरभजन पर प्रतिबंध लगाने का फ़ैसला कर डाला।''
उन्होंने बताया, 'साइमंड्स ने हरभजन पर 'मंकी' कहने का आरोप लगाया था जिसका उनके साथी खिलाड़ियों माइकल क्लार्क और मैथ्यू हेडन ने समर्थन किया था।'
हालाँकि हरभजन सिंह ने इससे इनकार किया है।
एंड्रयू साइमंड्स के ख़िलाफ़ नस्लभेदी टिप्पणी का मामला उस समय आया जब टेस्ट के तीसरे दिन हरभजन सिंह और सचिन तेंदुलकर बल्लेबाज़ी कर रहे थे।
बाद में रिकी पोंटिंग और एंड्रयू साइमंड्स ने इसकी शिकायत की कि हरभजन सिंह ने नस्लभेदी टिप्पणी की है।
पिछले साल अक्तूबर में जब ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत का दौरा किया था, उस समय भी एंड्रयू साइमंड्स के ख़िलाफ़ नस्लभेदी टिप्पणी का मामला आया था। उस समय भारतीय दर्शकों पर ये आरोप लगा था।

No comments: