पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) आज प्रधानमंत्री के नाम की घोषणा कर सकती है। इस पद के दावेदारों में मख़दूम अमीन फ़हीम सबसे आगे चल रहे हैं।
प्रधानमंत्री चुनने के लिए पीपीपी के सह अध्यक्ष आसिफ़ अली ज़रदारी की अगुआई में शुक्रवार को देर रात तक बैठक चली लेकिन कोई निर्णय नहीं लिया जा सका।
ज़रदारी ख़ुद प्रधानमंत्री नहीं बनने की घोषणा पहले ही कर चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि नेशनल असेंबली के लिए हुए चुनाव में सबसे ज़्यादा सीटें हासिल करने वाली पीपीपी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) ने साझा सरकार बनाने का फ़ैसला किया है।
पीपीपी नेताओं ने बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, "प्रधानमंत्री कौन होगा इसकी घोषणा शनिवार सुबह तक कर दी जाएगी।"
कराची सेप्रधानमंत्री पद की होड़ में पीपीपी के वरिष्ठ नेता मख़दूम अमीन फ़हीम सबसे आगे चल रहे हैं।
उनका कहना है कि राजनीतिक गलियारों में मख़दूम फ़हीम के नाम की चर्चा ज़ोरों पर है।
नया पेंच
पाकिस्तान में चुनावी नतीजे तो आ चुके हैं लेकिन ये अनाधिकारिक हैं।
पाकिस्तान सरकार ने अभी तक चुनावी नतीजों की अधिसूचना जारी नहीं की है और ऐसा कब तक होगा ये भी तय नहीं है।
चुनावों में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के रुप में उभरी पीएमल (एन) के नेता नवाज़ शरीफ़ कह चुके हैं जनादेश राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के ख़िलाफ़ है और उन्हें इस्तीफ़ा दे देना चाहिए।
हालाँकि परवेज़ मुशर्रफ़ के प्रवक्ता मेजर जनरल राशिक कुरैशी ने कहा कि पीएमल (एन) को छोड़ कर किसी और पार्टी ने ये नहीं कहा है कि वो राष्ट्रपति के साथ काम नहीं करेंगे।
Saturday, February 23, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment