Friday, July 25, 2008

टाटा इसी साल लॉन्च करेंगे इलेक्ट्रिक कार - जुलाई 25, 2008

हिन्दी रूपांतरण
मुंबई. एक लाख रुपए की कार तैयार करने वाली टाटा मोटर्स 2008 में इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर लेगी। वह अन्य ऊर्जा बचाने वाली कारें भी लॉन्च करने की तैयारी में लगी है। टाटा मोटर्स के चेयरमैन रतन टाटा ने वीरवार को शेयरधारकों की बैठक में कहा कि इलेक्ट्रिक कार का निर्माण पूरे जोर-शोर से चल रहा है। इलेक्ट्रिक कार लाने की बात वह पहले भी कह चुके हैं. पेट्रोल और डीजल की तेजी से बढ़ती कीमतों के इस दौर में कंपनियों पर कम ईंधन में ज्यादा चलने वाले वाहन बनाने का दबाव है। टाटा ने कहा कि कंपनी रक्षा उपकरणों के बाजार में भी अपनी उपस्थिति बढ़ा रही है। नए किस्म के ट्रक भी इसी साल लाए जा रहे हैं। दुनिया की सबसे सस्ती कार नैनो भी इसी साल लॉन्च की जाएगी। टाटा मोटर्स इंडिका हैचबैक कार बनाती व बेचती है। इंडिगो सिडान और इंडिगो मैरीना के अलावा सफारी एसयूवी और सूमो एसयूवी भी भारतीय बाजार में बेची जाती है।

English Translation
Tata Motors is developing an electric car, besides a host of eco-friendly, hybrid, bio-fuel and compressed-air run cars, said the Chairman, Mr Ratan Tata, at the annual general meeting on Thursday. “We are looking at the creation of an electric car. This financial year we are doing it for Norway. And we hope to launch it in other markets in the next financial year,” he said. The company is also working on a compressed-air car project. “We have been working with a company in France. It will be completely free of pollution. It is a technology which could have some promise. It may happen. It may not happen,” he said. “We will be looking at hybrid vehicles. We are looking at how we can enter in the area of bio fuel. We have launched a project in that area,” he added.Responding to shareholder queries on the company’s Thailand eco-car project, he said, “The eco car will be a much more fuel efficient version of Nano.” In fact, the super-cheap Nano, also from the same stable, slated for launch in the last quarter of this year, will have a mileage of 23 kms per litre.

No comments: