हिन्दी अनुवाद:
हावड़ा से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्स्प्रेस शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में पंद्रह यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 150 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
पूर्वी सीमा रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी जेपी मिश्रा ने इस घटना के बारे में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि हावड़ा से आने वाली सुपर फास्ट रेलगाड़ी के 27 में से 14 डिब्बे पटरी से उतर गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दुर्घटना में कुछ डिब्बे एक दूसरे के ऊपर गिर गए। तमाम यात्री अभी भी डिब्बें में फंसे हुए हैं। रेलगाड़ी में करीब 1500 यात्री सवार थे। यह हादसा शुक्रवार शाम साढ़े सात बजे हुआ, जबकि रेल अधिकारी रात्रि नौ बजे तक दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। पूरा इलाका उस दौरान अंधेरे में डूबा हुआ था। स्थानीय लोगों ने डीजल जैनरेटर लगाकर राहत कार्य में मदद की।
दुर्घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है। श्री मिश्र के मुताबिक दो राहत रेलगाडि़यां खुर्दा रोड और भद्रक रेलवे स्टेशन से दुर्घटना स्थल के लिए रवाना की जा चुकी हैं।
उड़ीसा के पुलिस महानिदेशक मनमोहन प्रहराज ने बताया कि राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
उधर नई दिल्ली में रेल मंत्री लालू प्रसाद दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि फिलहाल दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि हादसे में 15 यात्रियों की मौत हो गई और करीब 50 से 60 लोग घायल हो गए जिनमें से कई की हालत गंभीर है।
English Translation:
At least 15 people were killed and more than 160 injured when a train derailed in eastern India, a railroad official said Saturday.
Forty people hospitalized were in serious condition, but their injuries were not life threatening, J.P. Mishra, spokesman for the East Coast Railway, told The Associated Press.
The accident occurred Friday night in Orissa state near the town of Jajpur, about 65 miles (110 kilometers) north of the city of Bhubneshwar, said Mishra.
The rescue operation was over and authorities were investigating why 16 of the carriages went of the tracks, he said. The train was on its way from Calcutta to Chennai when it derailed.
Accidents are common on India's sprawling rail network, which is one of the world's largest, with most accidents blamed on poor maintenance.
हावड़ा से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्स्प्रेस शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में पंद्रह यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 150 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
पूर्वी सीमा रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी जेपी मिश्रा ने इस घटना के बारे में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि हावड़ा से आने वाली सुपर फास्ट रेलगाड़ी के 27 में से 14 डिब्बे पटरी से उतर गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दुर्घटना में कुछ डिब्बे एक दूसरे के ऊपर गिर गए। तमाम यात्री अभी भी डिब्बें में फंसे हुए हैं। रेलगाड़ी में करीब 1500 यात्री सवार थे। यह हादसा शुक्रवार शाम साढ़े सात बजे हुआ, जबकि रेल अधिकारी रात्रि नौ बजे तक दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। पूरा इलाका उस दौरान अंधेरे में डूबा हुआ था। स्थानीय लोगों ने डीजल जैनरेटर लगाकर राहत कार्य में मदद की।
दुर्घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है। श्री मिश्र के मुताबिक दो राहत रेलगाडि़यां खुर्दा रोड और भद्रक रेलवे स्टेशन से दुर्घटना स्थल के लिए रवाना की जा चुकी हैं।
उड़ीसा के पुलिस महानिदेशक मनमोहन प्रहराज ने बताया कि राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
उधर नई दिल्ली में रेल मंत्री लालू प्रसाद दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि फिलहाल दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि हादसे में 15 यात्रियों की मौत हो गई और करीब 50 से 60 लोग घायल हो गए जिनमें से कई की हालत गंभीर है।
English Translation:
At least 15 people were killed and more than 160 injured when a train derailed in eastern India, a railroad official said Saturday.
Forty people hospitalized were in serious condition, but their injuries were not life threatening, J.P. Mishra, spokesman for the East Coast Railway, told The Associated Press.
The accident occurred Friday night in Orissa state near the town of Jajpur, about 65 miles (110 kilometers) north of the city of Bhubneshwar, said Mishra.
The rescue operation was over and authorities were investigating why 16 of the carriages went of the tracks, he said. The train was on its way from Calcutta to Chennai when it derailed.
Accidents are common on India's sprawling rail network, which is one of the world's largest, with most accidents blamed on poor maintenance.
No comments:
Post a Comment