Thursday, February 19, 2009

पाकिस्तान ने भारत से माँगा कसाब - फरवरी 19, 2009

हिन्दी अनुवाद:

मुंबई आतंकी हमले में अजमल आमिर कसाब की मुख्य संदिग्ध के रूप में पहचान करते हुए पाकिस्तान ने भारत से उसे सौंपने का औपचारिक अनुरोध किया है। पाकिस्तान का तर्क है कि हमले के दौरान गिरफ्तार किए गए एकमात्र आतंकी कसाब के जरिए वह अपने देश में अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सफलतापूर्वक मुकदमा चला सकता है। इसके अलावा पाकिस्तान ने आतंकी हमले के मामले में जांच से संबंधित और सामग्री तथा सूचनाएं मांगी है।

पाकिस्तान के डिप्टी अटार्नी जनरल सरदार मोहम्मद गाजी ने कहा, त्नपाकिस्तान सरकार ने अजमल कसाब की हिरासत पाने के लिए भारत सरकार से औपचारिक अनुरोध किया है क्योंकि वही मुख्य संदिग्ध है जबकि मुंबई हमलों में शामिल अन्य संदिग्ध सह अपराधी हैं।त्न मुंबई हमलों से जुड़े पाकिस्तानी संदिग्धों के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए गाजी को विशेष सरकारी वकील के तौर पर नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि अगर कसाब को पाकिस्तान के हाथों नहीं सौंपा जाता है तो अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा चलाना काफी मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने समाचार चैनल डॉन से कहा, त्नमुझे पूरा भरोसा है कि भारत सरकार इस पर विचार करेगी और कोई फैसला करेगी क्योंकि कसाब को पाकिस्तानी हिरासत में रखे बगैर अन्य संदिग्धों के खिलाफ मुकदमा चलाना काफी मुश्किल हो जाएगा।

गाजी ने पाकिस्तान में गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए भारत सरकार से सहयोग पाने की उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा, त्नमुझे पूरा भरोसा है कि हमारे बीच बेहतर तालमेल कायम होगा और आतंकियों के खिलाफ सफलतापूर्वक कार्रवाई के लिए कसाब की हिरासत हासिल कर लेंगे।त्न हालांकि भारत ने कसाब को सौंपने से साफ इंकार कर दिया है। लंबे समय तक टालमटोल के बाद पाक ने जनवरी ने स्वीकार किया था कि कसाब वहीं का नागरिक है।

उधर लोकसभा में चंद्रभूषण सिंह के सवाल के लिखित जवाब में विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी ने कहा कि पाक अधिकारियों ने अपनी सरकारी प्रतिक्रिया में यह स्वीकार किया है कि पाक स्थित तत्व मुंबई के हमले में शामिल थे। यह एक सकारात्मक घटनाक्रम है। पाक ने जांच से संबंधित और सामग्री भी मांगी है। पाक विदेश सचिव ने पाक में मौजूद भारतीय उच्चायुक्त को भारतीय सबूत मिलने की सूचना भी दी है।

English Translation:

Pakistan's newly appointed public prosecutor in last year's November 26-29 Mumbai terror attack case has said that Islamabad had formally asked New Delhi for custody of Ajmal Amir 'Kasab,' the lone surviving Mumbai terrorist, media reports said.

The Pakistan government Wednesday appointed deputy attorney-general Sardar Mohammed Ghazi as the special public prosecutor for the case.

However, Ghazi had to take back his remarks made to a television channel after the Foreign Office and Information Minister Sherry Rehman denied that a formal request had yet been made for Ajmal's custody.

Ghazi's other comments to the television channel that Ajmal was the "prime suspect" and "it will be difficult to prosecute the other suspects if he is not handed over to Pakistan" suggest that Islamabad may be preparing to ask for the gunman who is now in the custody of the Mumbai police.
He said he was sure that the Indian government would look into it and take a decision because without having the custody of Ajmal in Pakistan, it will be "very, very difficult to prosecute the rest of the suspects."

The public prosecutor said he hoped to work in cooperation with the Indian authorities for a successful prosecution. "I am sure better sense [will prevail] and we get the custody of Ajmal and we are able to conduct the trial successfully."

It looks unlikely that New Delhi will accede to such a request given the fact that the capture of Ajmal Kasab has nailed Pakistan as the epicenter of Islamic terror, which threatens many countries. Moreover, the Pakistani terrorist has to be tried and punished for waging war against the Indian nation.

Also, there are reports of threats to Ajmal's life from Islamic terror groups, who want to eliminate him to protect the perpetrators of the Mumbai terror attacks.

No comments: