Wednesday, April 18, 2007

इराक़ में धमाकों ने 120 की जान ली

राजधानी बग़दाद में पुलिस ने कहा है कि बुधवार को अनेक विस्फोट और हमले हुए हैं जिनमें कम से कम 120 लोगों की मौत हो गई है और अनेक घायल हो गए हैं.

इनमें सबसे घातक हमला बग़दाद के बीचोंबीच स्थित शिया बहुल इलाक़े सद्र सिटी में हुआ जहाँ एक सैनिक नाके के पास एक कार बम के ज़रिए विस्फोट किया गया.

सुरक्षा अधिकारियों ने कहा है कि इस विस्फोट में बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई है.

मृतकों की संख्या का अभी अनुमान ही लगाया जा रहा है, आशंका व्यक्त की जा रही है कि यह संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि अनेक लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

बग़दाद के ही एक अन्य शिया बहुल इलाक़े कर्रादा ज़िले में एक अस्पताल के पास बम विस्फोट हुआ जिसमें बड़ी संख्या में लोग मारे गए हैं.

राजधानी बग़दाद के भीतर और बाहर अनेक अन्य बम विस्फोट होने की भी ख़बरें मिली हैं. उनमें से एक विस्फोट में चार पुलिसकर्मियों के मारे जाने की ख़बर है.

हाल के महीनों में इराक़ में कार बम विस्फोट और आत्मघाती हमलों की घटनाएँ लगभग हर रोज़ हो रही हैं. हालाँकि फ़रवरी 2007 में अमरीकी सेना के नेतृत्व में एक सुरक्षा अभियान शुरू किया गया था.

शिया बहुल सद्र सिटी और कर्रादा ज़िले में हाल के दिनों में अनेक हमले हुए हैं.

समाचार एजेंसी एपी के अनुसार सद्र सिटी में बुधवार को हुए बम विस्फोट में लगभग आठ वाहन बिल्कुल तबाह हो गए.

कर्रादा ज़िले में एक निजी अस्पताल के पास एक वाहन में विस्फोटक भरा हुआ था जिसमें सड़क पर भी धमाका किया गया.

उधर अमरीकी सेना ने कहा है कि उसके जवानों ने अनबर प्रांत में फलूजा के निकट एक छापे में पाँच लड़ाकों को मार दिया है. सेना ने कहा है कि इस छापे के दौरान तीस लोगों को हिरासत में भी लिया गया.

ये धमाके ऐसे समय हुए हैं जब इराक़ी शरणार्थियों की समस्या की तरफ़ अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान दिलाने के लिए संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी एजेंसी की देखरेख में एक सम्मेलन में जेनेवा में हो रहा है.

संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि इराक़ में हो रही हिंसा की वजह से हर महीने लगभग पचास हज़ार लोग देश छोड़कर भाग रहे हैं.

No comments: