Wednesday, April 18, 2007

वर्जीनिया गोलीबारी में भारतीय छात्रा की मौत

विश्वविद्यालय में सोमवार को हुई गोलीबारी के बाद से लापता भारतीय छात्रा मीनल पांचाल की भी इस हादसे में मौत हो गई है.

इस गोलीबारी में एक अन्य भारतीय प्रोफ़ेसर वी लोगनाथन की भी मौत हो चुकी है.

मुंबई निवासी पांचाल विश्वविद्यालय में प्रथम वर्ष की छात्रा थीं और इस गोलीबारी का शिकार होने वाली वो दूसरी भारतीय हैं.

मीनल ने 1998 से 2003 तक मुंबई के बांद्रा में रिज़वी कॉलेज में आर्कीटेक्चर की पढ़ाई की थी।

मीनल को मैं इसलिए नज़दीक स जानती थी कि वह मेरे साथ कुछ स्टडी टूर पर भी गई थीं। वह अपने दोस्तों के साथ भी काफ़ी घुलमिलकर रहती थीं. मीनल उस तरह की लड़की नहीं थीं कि खुलकर किसी मंच वग़ैरा पर आतीं लेकिन शिक्षा को लेकर वह काफ़ी गंभीर भी थीं और बहुत बुद्धिमान भी."प्रोफ़ेसर प्रदान्या का कहना था कि मीनल पांचाल की मौत एक भारी नुक़सान

माचार एजेंसियों के अनुसार, ''भारतीय दूतावास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि दूतावास को यह दुखद सूचना मिली कि भारतीय अमरीकी प्रोफेसर जी वी लोगनथान के अलावा प्रथम वर्ष की छात्रा मीनल पांचाल भी मृतकों में शामिल हैं.''

शोक संतप्त

इधर वर्जीनिया टेक यूनिवर्सिटी में हुई गोलीबारी को राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने अमरीका के लिए दुखद बताया और कहा कि पूरा राष्ट्र शोक संतप्त है.

दूसरी ओर हमलावर की पहचान कर लई गई है।

सोर्स :bbc news




1 comment:

Anonymous said...

buy Accupril in South Dakota
buy Accupril in Saudi Arabia