तमिल विद्रोहियों का कहना है कि उसने श्रीलंकाई सेना के एक ठिकाने पर हवाई हमला किया है। हालाँकि सरकार ने इसे महज गोलाबारी की घटना बताया है ।
तमिल विद्रोहियों यानी एलटीटीई के प्रवक्ता रासिया इलनथिरैयन ने कहा कि उनके दो विमानों ने उत्तरी श्रीलंका स्थित पलाली सैन्य ठिकाने को निशाना बनाया है ।
उनका कहना है कि इस हमले में सैनिक परिसर के रनवे और गोदाम पर बम गिराए गए ।
एलटीटीई प्रवक्ता ने कहा कि हमले के बाद सैनिक परिसर से लपटें उठती देखी गईं ।
उन्होंने कहा कि हमले के बाद एलटीटीई के दोनों विमान सुरक्षित वापस लौट गए ।
दूसरी ओर श्रीलंका की सरकार का कहना है कि सैनिक परिसर पर गोलाबारी हुई है न कि कोई हवाई हमला । सरकार ने इस घटना में किसी तरह की क्षति होने से इनकार किया है।
बारूदी सुरंग फटा
दूसरी घटना में मन्नार से कोलंबो आ रही एक यात्री बस बारूदी सुरंग की चपेट में आ गई जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 30 से ज़्यादा घायल हो गए।
सेना ने इस हमले के लिए एलीटीटीई को ज़िम्मेदार ठहराया है ।
दो दशक से चल रहे तमिल विद्रोह में पहली बार तमिल विद्रोहियों ने पिछले महीने कोलंबो के मुख्य हवाई अड्डे पर हवाई हमला किया था ।
इस हमले में विद्रोहियों ने एक हल्के विमान से हवाई अड्डा परिसर में ही स्थित सैनिक ठिकाने पर बम गिराए गए ।
इस हमले में तीन वायु सैनिक मारे गए थे और 17 अन्य घायल हुए ।
Tuesday, April 24, 2007
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment