Tuesday, April 24, 2007

श्रीलंकाई सैन्य ठिकाने पर हवाई हमला

तमिल विद्रोहियों का कहना है कि उसने श्रीलंकाई सेना के एक ठिकाने पर हवाई हमला किया है। हालाँकि सरकार ने इसे महज गोलाबारी की घटना बताया है ।

तमिल
विद्रोहियों यानी एलटीटीई के प्रवक्ता रासिया इलनथिरैयन ने कहा कि उनके दो विमानों ने उत्तरी श्रीलंका स्थित पलाली सैन्य ठिकाने को निशाना बनाया है ।
उनका कहना है कि इस हमले में सैनिक परिसर के रनवे और गोदाम पर बम गिराए गए ।
एलटीटीई प्रवक्ता ने कहा कि हमले के बाद सैनिक परिसर से लपटें उठती देखी गईं ।
उन्होंने कहा कि हमले के बाद एलटीटीई के दोनों विमान सुरक्षित वापस लौट गए ।
दूसरी ओर श्रीलंका की सरकार का कहना है कि सैनिक परिसर पर गोलाबारी हुई है न कि कोई हवाई हमला । सरकार ने इस घटना में किसी तरह की क्षति होने से इनकार किया है।

बारूदी सुरंग फटा

दूसरी घटना में मन्नार से कोलंबो आ रही एक यात्री बस बारूदी सुरंग की चपेट में आ गई जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 30 से ज़्यादा घायल हो गए।

सेना ने इस हमले के लिए एलीटीटीई को ज़िम्मेदार ठहराया है ।
दो दशक से चल रहे तमिल विद्रोह में पहली बार तमिल विद्रोहियों ने पिछले महीने कोलंबो के मुख्य हवाई अड्डे पर हवाई हमला किया था ।
इस हमले में विद्रोहियों ने एक हल्के विमान से हवाई अड्डा परिसर में ही स्थित सैनिक ठिकाने पर बम गिराए गए ।
इस हमले में तीन वायु सैनिक मारे गए थे और 17 अन्य घायल हुए ।

No comments: