Wednesday, April 25, 2007

पृथ्वी जैसे नए ग्रह की खोज

यूरोप के खगोल वैज्ञानिकों की एक टीम का कहना है कि उन्होंने सौर मंडल के बाहर पृथ्वी जैसे एक और ग्रह की खोज कर ली है ।

वैज्ञानिकों का दावा है कि अभी तक सौर मंडल से बाहर जितने भी ग्रह मिले हैं उनमें से यह ग्रह पृथ्वी से सबसे अधिक मिलता जुलता है ।
इस नए ग्रह को वैज्ञानिकों ने ग्लीज़ 581 सी नाम दिया है जो मात्र दौ सौ ख़रब किलोमीटर दूर है ।
इसका आकार पृथ्वी के लगभग बराबर है। तापमान गर्म है और संभवत इस ग्रह पर पानी तरल अवस्था में पाया जाता है ।
एस्ट्रोनॉमी एंड एस्ट्रोफिज़िक्स नामक पत्रिका में प्रकाशित शोध में वैज्ञानिकों की टीम ने कहा है कि यह ग्रह एक छोटे से लाल सितारे के चक्कर लगाता है ।
यह छोटा लाल सितारा पृथ्वी से 20 प्रकाश वर्ष दूर है ।
वैज्ञानिकों ने इस छोटे सितारे से नए ग्रह ( ग्लीज़ 581सी) की दूरी मापी है और अनुमान लगाया है कि ग्लीज़ 581 सी का तापमान शून्य से चालीस डिग्री के बीच होगा।अभी तक हमारे सौर मंडल से बाहर 200 से अधिक ग्रहों की खोज की जा चुकी है ।
इनमें से कई तो जुपिटर ग्रह की तरह गैस पिंड है जबकि कुछ ही ग्रह ऐसे हैं जिनमें पृथ्वी की तरह बड़ी चट्टानें देखी गई हैं ।
ग्लीज़ 581सी का सौरमंडल पृथ्वी के सौरमंडल से अलग है और ग्लीज़ के सौरमंडल में अब तक दो और ग्रहों की पहचान भी की जा चुकी है ।

No comments: