हैदराबाद में शुक्रवार को मक्का मस्जिद में विस्फ़ोट के बाद शहर में कर्फ्यू जैसी स्थिति है और मुस्लिम संगठनों एवं वामपंथी दलों ने आज बंद का आह्वान किया है ।
मक्का मस्जिद में जुमे की नमाज़ के वक्त हुए विस्फ़ोट और उसके बाद पुलिस फायरिंग में में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है और दर्ज़नों घायल हो गए थे ।
उधर मुख्यमंत्री राजशेखर रेड्डी ने कहा है कि विस्फ़ोट के लिए ज़िम्मेदार लोगों के बारे में 24 घंटों में पता लगा लिया जाएगा ।
पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी गई है जहां विस्फ़ोट के बाद लोगों ने ज़बर्दस्त विरोध प्रदर्शन किया ।
संवाददाताओ का कहना है कि मारे गए 13 लोगों में से कई ऐसे हैं जो विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस फायरिंग में मारे गए हैं ।
फायरिंग के कारण लोगों में बेहद नाराज़गी है और उनका कहना है कि पुलिस पूरे मामले में असफल रही और उसने बेगुनाह लोगों पर गोलियां चलाईं ।
मुख्यमंत्री ने भी माना कि पुलिस फायरिंग में एक दो लोगों की मौत हुई है ।
इत्तेहाद उल मुसलमीन ने आज बंद का आह्वान किया है जिसका कुछ वामपंथी दलों ने समर्थन किया है ।
पुलिस को आशंका है कि पुलिस फायरिंग में मौतों के कारण लोगों का रोष बंद के दौरान निकल सकता है ।
मारे गए लोगों के जनाज़े ले जाते समय भी माहौल तनावपूर्ण रहेगा और इसके लिए सुरक्षा इंतज़ाम कड़े किए जा रहे हैं ।
मुख्यमंत्री रेड्डी ने मारे गए लोगों के परिजनों को पांच पांच लाख रुपए मुआवज़ा देने की घोषणा की है और कहा है कि विस्फ़ोट के लिए ज़िम्मेदार लोगों के बारे मे चौबीस घंटे में पता लगा लिया जाएगा ।
शांति की अपील
17 वीं शताब्दी की मक्का मस्जिद हैदराबाद की सबसे बड़ी मस्जिद है और शहर के सबसे संवेदनशील इलाक़े में स्थित है ।
स्थानीय नेताओं का कहना है कि मालेगाँव और दिल्ली की जामा मस्जिद में हुए विस्फोट के बाद पुलिस से कहा गया था कि यहाँ सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दें लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया ।
जब विस्फोट हुआ तो आँध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री दिल्ली में थे। उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते कहा है कि असामाजिक तत्वों ने माहौल ख़राब करने के लिए यह विस्फोट किया गया है ।
उन्होंने कहा कि पिछले कोई ढाई महीने से केंद्रीय गृहमंत्रालय और राज्य की ख़ुफ़िया एजेंसियों से सूचनाएँ मिली थीं कि कुछ तत्व गड़बड़ी फैला सकते हैं ।
उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री शिवराज पाटिल ने उनसे बात की है और केंद्र से हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने का वादा किया है ।
Saturday, May 19, 2007
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment