Tuesday, June 12, 2007

हमास-फ़तह गुटों में फिर झड़पें, 14 मरे

गज़ा में प्रतिद्वंद्वी फ़लस्तीनी गुट हमास और फ़तह के बीच नए युद्धविराम समझौते के बावजूद हिंसक झड़पें हुई हैं। इसमें 14 लोगों के मारे जाने की ख़बरें हैं ।


सोमवार को फ़लस्तीनी प्रधानमंत्री इस्माइल हानिया के निवास पर हुए हमले में दो लोगों की मौत हुई थी ।
इस हमले के बाद चरमपंथी गुटों ने युद्धविराम की घोषणा की थी लेकिन दोनों ओर से झड़पें नहीं रुकीं ।
प्रधानमंत्री हानिया के हमास और प्रतिद्वंद्वी गुट फ़तह के बीच पिछले मई के मध्य से शुरु हुई झड़पों में कम से कम 50 लोग मारे जा चुके हैं ।
इस बीच दोनों गुटों के बीच कई बार युद्धविराम हो चुका है लेकिन हर बार यह समझौता टूट जाता है ।


अस्पताल में गोलीबारी

फ़तह के तीन समर्थक एक अस्पताल में हुई गोलीबारी में मारे गए।
जबकि गज़ा शहर में एक परिवार के तीन सदस्य मारे गए, जिनमें से एक हमास का समर्थक था ।
फ़तह से जुड़े अल-अक़्शा 'शहीदी जत्थे' के एक वरिष्ठ चरमपंथी सदस्य की उत्तर गज़ा पट्टी में मौत हो गई ।
फ़तह का कहना है कि उनका एक वरिष्ठ सदस्य जमाल अबू अल-जेडियन हमलावरों के निशाने पर था । उनका कहना है कि हमलावरों ने अस्पताल के बिस्तर पर उन पर 41 गोलियाँ दोगीं। बाद में उनका भाई मृत पाया गया ।
रॉयटर समाचार एजेंसी ने बेस हैनन शहर के अस्पताल के डॉक्टर के हवाले से कहा है, "हर कोई एक दूसरे पर गोलियाँ बरसा रहा था।"
इससे पहले सोमवार को बंदूकधारियों ने एक सरकारी इमारत पर गोलीबारी की जहाँ मंत्रिमंडल की बैठक चल रही थी ।
इस हमले में कोई घायल तो नहीं हुआ लेकिन फ़लस्तीनी प्रधानमंत्री इस्माइल हानिया को मंत्रिमंडल की बैठक स्थगित करनी पड़ी ।

No comments: