Monday, June 11, 2007

प्रत्यर्पण में विफ़लता के लिए केंद्र ज़िम्मेदार

विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी ने बोफ़ोर्स दलाली मामले में अभियुक्त ओत्तावियो क्वात्रोकी का प्रत्यर्पण नहीं होने के लिए केंद्र सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया है ।


गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में आयोजित एक समारोह में आडवाणी ने कहा, "पूरे प्रकरण पर मैं अर्जेंटीना सरकार या अदालत पर आरोप मंढना नहीं चाहता। क्वात्रोकी के प्रत्यर्पण में विफ़लता के लिए तो मनमोहन सिंह की यूपीए सरकार ज़िम्मेदार है । "
विपक्ष और भारतयी जनता पार्टी (भाजपा) के नेता आडवाणी का कहना था कि यूपीए सरकार ने पहले अर्जेंटीना की अदालत को बताया कि क्वात्रोकी के ख़िलाफ़ कोई सबूत नहीं है जिसके बाद उनके बैंक खातों को फिर से खोल दिया गया।
उन्होंने कहा कि क्वात्रोकी की प्रत्यर्पण याचिका ख़ारिज किए जाने के पीछे यूपीए सरकार के इस क़दम की मुख्य भूमिका हो सकती है ।
आडवाणी का कहना था कि दो माह पहले प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक मामला दर्ज कराया था कि एमडी राव नाम का एक व्यक्ति ख़ुद को प्रधानमंत्री का सलाहकार बताकर लोगों से पैसे वसूल रहा है, लेकिन बाद में पता चला कि उनका संबंध क्वात्रोकी के बेटे से है ।
गौरतलब है कि अर्जेंटीना की अदालत ने क्वात्रोकी को भारत प्रत्यर्पित करने से इनकार कर दिया था । इस मामले में अदालत 13 जून को विस्तृत फ़ैसला देने वाली है ।
दूसरी ओर क्वात्रोकी के प्रत्यर्पण की कोशिश कर रही केंद्रीय जाँच एजेंसी (सीबीआई) ने कहा है कि वो अदालत के फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील करेंगे ।
यह मामला भारत में राजनीतिक रुप से बेहद गंभीर माना जाता है और पिछले दिनों क्वात्रोकी की गिरफ़्तारी के बाद भी सीबीआई की ओर से अदालत को इसकी जानकारी न देने पर कई सवाल उठाए गए थे ।
वैसे क्वात्रोकी लगातार कहते रहे हैं कि बोफ़ोर्स सौदे में उनका कोई हाथ नहीं है और सीबीआई उन्हें बिना वजह परेशान कर रही है ।

No comments: