Tuesday, June 5, 2007

गोवा विधानसभा के लिए मतगणना शुरू

भारतीय राज्य गोवा में वोटों की गिनती शुरू हो गई है। विधानसभा की 40 सीटों के लिए मुख्य मुक़ाबला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच है ।


भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों के नेता दावा कर रहे हैं कि वे अगली सरकार बनाने जा रहे हैं ।
भाजपा के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पणिक्कर ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा, '' हम कांग्रेस को पीछे छोड़ देंगे और बहुमत हासिल करने जा रहे हैं । ''
पणिक्कर ने दावा किया कि 40 सदस्यों वाली विधानसभा में भाजपा 21 सीटें हासिल करने जा रही है । इसके पहले उन्होंने कहा था कि यदि उनकी पार्टी को बहुमत हासिल नहीं हुआ तो वे विपक्ष में बैठना पसंद करेंगे ।


विरोधी दावे


दूसरी ओर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और शांताराम नायक का कहना था कि उनकी पार्टी को स्पष्ट बहुमत हासिल होगा।

नायक का कहना था,'' शुरूआत में हमने अनुमान लगाया था कि कांग्रेस 30 सीटें हासिल करने जा रही है। लेकिन इसमें कमी आ सकती है क्योंकि छोटी पार्टियों वोटों को काट रही है।''
एक प्रमुख क्षेत्रीय पार्टी 'सेव गोवा फ्रंट' के नेता चर्चिल अलमाओ का कहना है,'' गोवा में कोई भी दल हमारे समर्थन के बिना सरकार नहीं बना पाएगा ।''
उनका दावा था कि उनकी पार्टी छह सीटों पर जीत हासिल करेगी ।
इस बार के चुनाव में 202 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें 15 महिला प्रत्याशी हैं ।
हालांकि चुनाव आयोग की सख़्ती और कड़ाई से नियमों का पालन कराए जाने के कारण इस बार चुनाव प्रचार फीका रहा ।

No comments: