गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद किए विभिन्न टेलीविज़न चैनलों के सर्वेक्षणों यानी एक्ज़िट पोल का कहना है कि पहले चरण में भारतीय जनता पार्टी को नुक़सान होने जा रहा है।
सर्वेक्षणों का मानना है कि राज्य में भाजपा और कांग्रेस के बीच नज़दीकी चुनावी मुक़ाबला होता नज़र आ रहा है।
टीवी चैनल एनडीटीवी के एक्ज़िट पोल में भाजपा को सौराष्ट्र इलाक़े में 13 सीटों का नुक़सान दिखाया गया है।
एनडीटीवी के सर्वे के मुताबिक पिछले चुनाव में इस इलाक़े से भाजपा ने 39 सीटें हासिल कीं थीं जो इस बार गिरकर 26 रह सकती हैं।
दूसरी ओर 2002 के चुनावों में यहाँ से 18 सीटें हासिल करने वाली कांग्रेस इस बार 31 सीटों पर बाजी मार सकती है।
दक्षिण गुजरात में सन् 2002 की स्थिति बनी रहेगी जिसमें दोनों दलों को 14-14 सीटें हासिल हुईं थीं।
एनडीटीवी के सर्वेक्षण के अनुसार इस चरण में भाजपा को 40 और कांग्रेस को 43 सीटें हासिल हो सकतीं है। सर्वेक्षण में कांग्रेस को 13 सीटों का फायदा होता दिखाया गया है।
कांग्रेस को बढ़त
स्टार न्यूज के एक्ज़िट पोल में कहा गया है कि इस चरण में कांग्रेस पिछली बार से सात सीटें ज्यादा लेकर 37 क्षेत्रों में विजयी होगी।
सोनिया गांधी
पहले चरण में कांग्रेस को लाभ होने की बात कही गई है
इस सर्वेक्षण का कहना है कि भाजपा को इस चरण में 48 सीटें हासिल हो सकती हैं।
एक्ज़िट पोल के अनुसार ये सारा उलटफेर सौराष्ट्र की वजह से हो रहा है जिसमें नरेंद्र मोदी को कई बाग़ियों का सामना करना पड़ रहा है।
ये चुनाव गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बहुत अहम हैं।
भाजपा लगातार तीसरी बार राज्य में सत्ता हासिल करने की कोशिश कर रही है।
वहीं कांग्रेस का कहना है कि भाजपा ने 2002 का चुनाव सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के कारण जीता था लेकिन इस बार मोदी के विकास के दावे खोखले साबित हो गए हैं।
उल्लेखनीय है कि 87 सीटों के लिए मंगलवार को हुए इस पहले चरण में लगभग 60 फ़ीसदी मतदान हुआ था।
चुनाव का दूसरा और अंतिम चरण 16 दिसंबर को होगा जबकि 23 दिसंबर को मतगणना होगी।
Wednesday, December 12, 2007
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
तीसरी नहीं भाजपा चौथी बार जीतेगी.
Post a Comment