भारत के पूर्वोत्तर राज्य असम से दिल्ली आ रही राजधानी एक्सप्रेस में गुरुवार तड़के हुए विस्फोट में कम से कम पाँच लोग मारे गए हैं और 13 अन्य घायल हुए हैं।
ट्रेन में यह विस्फोट उत्तरी असम के चोंगाजन स्टेशन के पास रात के क़रीब दो बजे हुआ है।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि धमाका पटरी पर हुआ जिससे ट्रेन के एक डब्बे को क्षति पहुँची।
हालांकि विस्फोट के कारण ट्रेन पटरी से नहीं उतरी।
रेलवे प्रवक्ता त्रिकाल राभा ने बताया कि पाँच लोगों की मौत हो गई थी और 13 लोग घायल हैं। कई अन्य यात्रियों को छोटी मोटी चोटें आईं हैं।
अभी तक यह साफ़ नहीं हुआ है कि इस विस्फोट के पीछे किसका हाथ है।
असम में कई चरमपंथी संगठन सक्रिय हैं लेकिन अभी तक किसी ने इसकी ज़िम्मेदारी नहीं ली है।
इससे पहले सोमवार को दिल्ली जा रही एक अन्य यात्री ट्रेन ब्रह्मपुत्र मेल न्यूजलपाईगुड़ी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और कुछ अन्य लोग घायल हुए थे।
इस ट्रेन में भारतीय सेना के अनेक जवान छुट्टियां बिताने के लिए अपने घर जा रहे थे।
Thursday, December 13, 2007
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment