Friday, December 14, 2007

मतदाताओं को लुभाने की आख़िरी कोशिश

गुजरात में विधानसभा चुनाव के दूसरे और आख़िरी चरण के लिए प्रचार का आज आख़िरी दिन है। कांग्रेस और भाजपा दोनों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।

दूसरे चरण में मध्य और उत्तरी गुजरात की 95 सीटों के लिए 16 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे।

मतों की गिनती 23 दिसंबर को होगी।

प्रचार के आख़िरी दिन शुक्रवार को भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार घोषित किए गए लाल कृष्ण आडवाणी जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं।

दूसरी ओर कांग्रेस के चुनाव प्रचार की कमान राहुल गांधी संभालेंगे जिनका दाहोद में 'रोड शो' निर्धारित है।

अंतिम चरण के लिए चुनाव प्रचार में मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस पर प्रहार करने का कोई मौका नहीं चूक रहे हैं।

13 दिसंबर को संसद पर हमले की सातवीं बरसी पर उन्होंने एक बार फ़िर इस मामले में दोषी पाए गए अफ़जल गुरु को फांसी देने में हो रही देरी का मुद्दा उठाया।

आदिवासी पहलू

दूसरे चरण में जिन सीटों के लिए मतदान होने हैं उनमें से कई सीटों पर आदिवासी मतों की अहम भूमिका होगी।

राहुल गांधी भीड़ जुटाने में कामयाब हो रहे हैं

कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में ग़रीबों को मुफ़्त टेलीविज़न, अनाज, मिट्टी तेल, कपड़े बांटने की घोषणा कर इस मतदाता वर्ग को रिझाने की कोशिश की है।

पंजहमल और दाहोद का दौरा करने के बाद बीबीसी संवाददाता अविनाश दत्त का कहना है कि यहाँ की 13 सीटों पर कांग्रेस के पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है क्योंकि इन सभी पर पिछले चुनाव में भाजपा ने परचम लहराया था।

उनका कहना है कि कांग्रेस प्रदर्शन में सुधार की उम्मीद तो कर रही है लेकिन उसकी आशा का अकेला सहारा भाजपा में बगावत है।

गोधरा कांड और उसके बाद हुए दंगों से संबंधित मामलों में लगभग सात सौ लोगों पर मुक़दमा चल रहा है और ये सभी भाजपा के समर्थक माने जाते थे लेकिन मुक़दमा शुरू होने के बाद सरकार की उपेक्षा से नाराज़ चल रहे हैं।

No comments: