Wednesday, December 19, 2007

कराची एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, अनेक हताहत

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में कराची से लाहौर जा रही कराची एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। अनेक लोगों के मारे जाने की आशंका है जबकि कम से कम 100 घायल लोगों को क़रीब के अस्पतालों में पहुँचाया गया है।

पुलिस के मुताबिक कम से कम छह बोगियाँ पटरी से उतर गई हैं और एक दूसरे पर चढ़ गई हैं। छह अन्य एक तालाब में गिर गई हैं।

प्रांरंभिक जानकारी के मुताबिक पुलिस इसे एक हादसा बता रही है।

घटनास्थल पर एक पुलिस अधिकारी ने कहा है कि 50 शव ट्रेन से निकाले गए हैं लेकिन इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है।


ट्रेन मंगलवार रात लगभग नौ बजे कराची से रवाना हुई और जब बुधवार तड़के दो बजे ये दुर्घटना हुई तब कराची एक्सप्रेस की 16 बोगियाँ खचाखच भरी हुई थी

एक रेलवे अधिकारी

उस इलाक़े में पाकिस्तान रेलवे के चीफ़ कंट्रोलर तनवीर अहमद ने निसार खोखर को बताया कि जब दुर्घटना हुई तब रेलगाड़ी सामान्य से ज़्यादा तेज़ गति से चल रही थी।

केवल चार बोगियाँ बचीं

नौशेरा फ़िरोज़ के स्टेशन मास्टर मुश्ताक़ अहमद ने बीबीसी को बताया, "'ट्रेन लगभग नौ बजे कराची से रवाना हुई और जब बुधवार तड़के दो बजे ये दुर्घटना हुई तब कराची एक्सप्रेस की 16 बोगियाँ खचाखच भरी हुई थी।"

नौशेरा फ़िरोज़ ज़िले में महराबपुर के पास हुई इस दुर्घटना में केवल चार बोगियाँ पटरी पर रह गई हैं। मेहराबपुर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अब्दुल हलीम कालड़ू का कहना था, "छह बोगियाँ एक दूसरे पर चढ़ गईं जबकि छह अन्य घटनास्थल के पास एक तालाब में जा गिरी हैं।"

अंधेरा होने के कारण पुलिस और प्रशासनिक कर्मचारियों को राहत कार्य करने में ख़ासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


छह बोगियाँ एक दूसरे पर चढ़ गईं जबकि छह अन्य घटनास्थल के पास एक तालाब में जा गिरी हैं

महराबपुर पुलिस अधिकारी

रेलवे अधिकारी तनवीर अहमद ने बीबीसी को बताया, "पूरे इलाक़े के अस्पतालों में आपातस्थिति की घोषणा की गई है। घटनास्थल पर 30 एंबुलेंस पास के इलाक़ों से और 30 ही कराची से पहुँचाई गई हैं।"

घटनास्थल पर ट्रेन की बोगियों को काटने का काम शुरु हो गया है ताकि अंदर फँसे हुए यात्रियों को बाहर निकाला जाए और घायल लोगों की मदद की जा सके।

No comments: