अमरीकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी हासिल करने की दौड़ में न्यू हैम्पशायर में हुए मतदान में डेमोक्रेटिक पार्टी की हिलेरी क्लिंटन ने अपने साथी बराक ओबामा को कड़े मुक़ाबले में हरा दिया है।
हिलेरी क्लिंटन को 39 फ़ीसदी मत मिले जबकि बराक ओबामा को 36 फ़ीसदी मत हासिल हुए।
इसके पहले चुनावी सर्वेक्षणों में बराक ओबामा की बढ़त दिखाई गई थी लेकिन नतीजे इसके उल्टे आए।
बराक ओबामा ने अपनी हार स्वीकार कर ली, साथ ही उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि वो अमरीका में बदलाव की मुहिम को जारी रखेंगे।
इस जीत से हिलेरी क्लिंटन की राष्ट्रपति पद की दावेदारी और मज़बूत होगी। हालांकि अभी कई अन्य राज्यों में उम्मीदवारी के लिए मतदान होना है।
हिलेरी क्लिंटन का मुक़ाबला उदारवादी के छवि के ओबामा से है जिन्होंने इराक़ युद्ध का विरोध किया था।
अफ़्रीकी अमरीकी मूल के ओबामा पहले ऐसे नेता हैं जिन्हें डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का मज़बूत दावेदार माना जा रहा है।
पिछले हफ़्ते ओबामा ने आयोवा में जीत दर्ज की थी जबकि रिपब्लिकन पार्टी की ओर से माइक हकबी मतदाताओं की पहली पसंद रहे थे।
आयोवा के मतदान में हिलेरी तीसरे नंबर पर रही थीं।
जॉन मैक्केन जीते
दूसरी ओर राष्ट्रपति बुश की रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवारों में सीनेटर जॉन मैक्केन ने जीत हासिल कर ली है.
जॉन मैक्केन
रिपब्लिकन पार्टी के जॉन मैक्केन ने जीत हासिल की
उन्होंने अपने साथी उम्मीदवार मिट रोमनी को पीछे छोड़ दिया.
बीबीसी संवाददाता का कहना है कि जॉन मैक्केन ने ज़बरदस्त वापसी की है क्योंकि आयोवा के बाद ऐसा माना जाने लगा था कि वो उम्मीदवारी की दौड़ से बाहर हो गए हैं.
न्यू हैम्पशायर के स्टेट सेक्रेटरी बिल गार्डनर का अनुमान है कि लगभग पाँच लाख लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
सभी दावेदार उम्मीदवारों के चयन के लिए पाँच फरवरी को 20 राज्यों में होने वाले चुनाव से पहले अपने-अपने पक्ष में मुहिम तेज करने की कोशिश कर रहे हैं.
हैम्पशायर के बाद अब उत्तरी कैरोलिना में कॉकस चुनाव होने हैं.
Wednesday, January 9, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment