Thursday, January 10, 2008

टाटा की लखटकिया कार आज लाँच होगी

दिल्ली में चल रहे ऑटो एक्सपो- 2008 में पहली बार टाटा मोटर्स अपनी लखटकिया कार को पेश करने जा रहा है। ये दुनिया की सबसे सस्ती कार मानी जा रही है।

अभी तक इस कार को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही थीं।

टाटा मोटर्स ने अपनी कार से जुड़ी हर बात के लिए बेहत गोपनीयता बरती है।

ये कार कैसी होगी, इसकी कीमत एक लाख कैसे रखी जाएगी, इस संबंध में टाटा ने क्या किया है, ये सब तथ्य पूरी तरह से गोपनीय रखे गए हैं।

कंपनी के चेयरमैन रतन टाटा ने उम्मीद जताई कि इस कार के पेश होने से लोगों को ज़िंदगी सुविधाजनक और सुरक्षित हो जाएगी।

एक लाख रुपए की कार को लेकर न केवल उपभोक्ता बल्कि अन्य कार उत्पादक कंपनियाँ भी बेहद उत्सुक हैं।

कार विशेषज्ञ टूट धवन को इसकी क़ीमत पर संदेह है। हालांकि उनका मानना है कि ये एक नया सेगमेंट तैयार करेगी। मेरी अपेक्षा है कि कार में चार लोगों के बैठने की जगह हो और ये आज के जमाने की दिखे
दिलीप छाबड़िया, कार डिज़ाइनर उनका कहना है कि इसकी शोरूम क़ीमत एक लाख रुपए होगी। इसके बाद इस पर कई तरह के कर लगेंगे, इंश्योरेंस होगा जिसके बाद इसकी क़ीमत बढ़ जाएगी।
इस कार को बेहद कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली लाया जा रहा है।
टाटा मोटर्स से जुड़े लोगों के अलावा किसी और को इस कार की एक झलक भी देखने को नहीं मिली है।
ऑटो एक्सपो में गुरुवार को होने वाले अनावरण के बाद ही सभी जान पाएँगे कि कार दिखती कैसी है।
जेडी पॉवर एशिया के मोहित अरोड़ा का कहना है कि देखने के बाद ही पता चलेगा कि उत्पाद कैसा है।
उनका कहना था कि ये कार की तरह लगनी भी चाहिए।

जाने माने कार डिज़ाइनर दिलीप छाबड़िया का कहना है कि उनकी अपेक्षा है कि कार में चार लोगों के बैठने की जगह हो और ये आज के जमाने की दिखे।

माना जा रहा है कि अगस्त के आसपास यह कार भारतीय सड़क पर दौड़ती नजर आएगी।

No comments: