अमरीका में इस बात को लेकर आम सहमति बन गई है कि अमरीकी अर्थव्यवस्था के सामने पैदा हुए संकट से उबरने के लिए एक पैकेज की ज़रूरत है।
इस बारे में अमरीकी राष्ट्रपति, आर्थिक मामलों के वरिष्ठ अधिकारियों और दोनों राजनीतिक दलों के सांसदों की आपस में बातचीत भी हुई।
अभी तक की बातचीत के बाद इस बात पर सहमति बन गई है कि अमरीकी अर्थव्यव्स्था में नई जान फूंकने के लिए एक नया आर्थिक पैकेज तैयार करने की ज़रूरत है।
हालांकि आर्थिक पैकेज क्या होगा और क्या क़दम उठाए जाएंगे, इसके बारे में कोई स्पष्ट विवरण अभी तक जारी नहीं किया गया है।
जानकारी के मुताबिक़ शुक्रवार को इस बारे में राष्ट्रपति बुश अपनी योजना सामने रखेंगे।
गुरुवार की बैठक के बाद व्हाइट हाउस प्रवक्ता, टोनी फ्रैटो ने बताया कि जो भी क़दम उठाए जाएंगे, वो ठोस होंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस दिशा में तत्काल काम किया जाएगा।
डेमोक्रेट पार्टी के नेता डेविड स्कॉट ने भी ऐसा किए जाने की हिमायत की है।
संकट
उधर अमरीकी शेयर बाज़ार में भी कल मंदी देखी गई और न्यूयोर्क शेयर बाज़ार दो प्रतिशत नीचे बंद हुआ।
अमरीकी केंद्रीय बैंक के प्रमुख बेन बरनांके पहले ही यह कह चुके हैं कि वो करों में छूट और निवेशकों को बेहतर ऋण सुविधा देने के पक्ष में हैं। उन्होंने अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए ब्याज़ दरों में और कटौती की ज़रुरत बताई थी।
बेन के बयान को अमरीका में आर्थिक मंदी के संकेत के रुप में देखा जा रहा है और महंगाई बढ़ने की आशंका के रुप में भी।
पिछले दिनों एक सरकारी रिपोर्ट में कहा गया था कि अमरीका में बेरोज़गारी की दर दो साल में सबसे अधिक हो गई है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment