Monday, January 28, 2008

कोलकाता के पास पहुँचा बर्ड फ़्लू

भारत के पश्चिम बंगाल में बर्ड फ़्लू तेज़ी से नए इलाक़ों को अपनी गिरफ़्त में ले रहा है. अधिकारियों के मुताबिक राज्य के 13 ज़िले इससे प्रभावित हो गए हैं.

अधिकारियों के अनुसार राजधानी कोलकाता के बाहरी हिस्से बजबज में भी इस बीमारी के फैलने की ख़बर मिली है.

स्वास्थ्य मंत्री अनीसुर्रहमान ने कहा कि हालात काफी ख़तरनाक हैं. राज्य सरकार ने 25 लाख मुर्गियों को मारने का लक्ष्य बनाया है.

बर्ड फ़्लू का एच5एन1 वायरस बेहद ख़तरनाक है. हालाँकि अभी तक कहीं से किसी व्यक्ति के इससे संक्रमित होने की ख़बर नहीं मिली है.

स्वास्थ्य अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि इसके फैलने से स्थिति नियंत्रण के बाहर हो सकती है.

ख़तरनाक स्थिति

सबसे गंभीर बात यह है कि बर्ड फ़्लू अब घनी आबादी वाले राज्य की राजधानी कोलकाता के नज़दीक तक पहुँच गया है.

बृहस्पतिवार को कोलकाता से सिर्फ़ दो घंटे की ड्राइव वाले स्थान बालागढ़ से लिए गए नमूनों में बर्ड फ़्लू के वायरस पाए गए.

और अब बज-बज में मरी पाई गई मुर्गियों में भी संक्रमण पाया गया है.

पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य मंत्री एसके मिश्रा कहते हैं, "स्थिति ख़तरनाक है."

उन्होंने कहा, "हम अपने हिसाब से इसे रोकने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं लेकिन यह बहुत मुश्किल है."


बर्ड फ़्लू
पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य मंत्री एसके मिश्रा कहते हैं कि स्थिति ख़तरनाक है

ऐसे हज़ारों ग्रामीण परिवार जिनकी आय का मुख्य स्त्रोत मुर्गीपालन ही है, बर्बाद हो जाएंगे.

राज्य के पशुपालन मंत्री अनीसुर्रहमान कहते हैं, "हमें 25 लाख मुर्गियों को मारना है जिनमें से दो-तिहाई काम पूरा हो चुका है."

उन्होंने कहा, "मुर्गियों को मारने के लिए प्रभावित ज़िलों में हमें और टीमों की ज़रूरत है क्योंकि यह काम जल्दी में पूरा नहीं किया जा सकता."

लेकिन पता लगा है कि सरकारी की टीम संक्रमणयुक्त मुर्गियों को पकड़ने और मारने के लिए ग्रामीणों की मदद ले रही हैं जो काफ़ी चिंताजनक है.

पशु चिकित्सक देबजीत ब्रह्म का कहना है, "सरकारी कर्मचारियों के पास तो ऐसे सूट होते हैं जो सुरक्षात्मक होते हैं लेकिन ग्रामीण तो पूरी तरह असुरक्षित होते हैं उनके पास तो दस्ताने तक नहीं होते. इसलिए इस काम में उनकी मदद लेना बेहद ख़तरनाक है.

No comments: