उड़ीसा के नयागढ़ ज़िले में नक्सलियों के हमले में दस पुलिसकर्मियों समेत 14 लोग मारे गए हैं। नक्सलियों ने ज़िले के मुख्य पुलिस प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया।
शुक्रवा रात लगभग 11 बजे से लेकर एक बजे तक माओवादी विद्रोहियों ने नयागढ़ के पुलिस शस्त्रागार, पुलिस प्रशिक्षण केंद्र और पुलिस थाने पर लगातार गोलीबारी की।
माओवादी बकायदा अपने साथ एक बस लाए थे जिसमें वो शस्त्रागार से लूटे गए हथियार लाद कर चलता बने।
पुलिस का कहना है कि 50 नक्सलियों के हथियारबंद दस्ते ने अचानक धावा बोल दिया जिससे पुलिसकर्मियों को संभलने का ज़्यादा मौक नहीं मिल सका।
हालाँकि पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की लेकिन अभी तक किसी नक्सली के मारे जाने की सूचना नहीं मिली है।
नक्सलियों के दस्ते में महिलाएँ भी शामिल थीं।
दासपल्ला के निकट माओवादियों की फ़यारिंग में एक निर्दोष व्यक्ति भी मारा गया।
हमला करने से पहले माओवादियों ने घोषणा की कि वो जनता को निशाना नहीं बनाएंगे क्योंकि उनका लक्ष्य पुलिसकर्मी हैं।
पहली घटना में रात 11 बजे दो ट्रकों पर हथियारों से लैस नक्सलियों ने नयागढ़ थाने पर हमला बोल दिया।
पहले बमों से ज़ोरदार हमला किया गया। जब तक वहां तैनात जवान मोर्चा लेते तब तक थाने के बगल में स्थित शस्त्रागार पर हमला कर वहां से हथियार लूट लिए।
लगभग इसी समय एक अन्य घटना में नक्सलियों ने ज़िला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर दसतल्ला के नुआगांव थाने पर भी हमला किया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment