पाकिस्तान के रावलपिंडी शहर में सोमवार को एक बस पर हुए आत्मघाती हमले में कम से कम छह लोग मारे गए हैं जबकि आठ अन्य घायल हुए हैं।
इस बस में सुरक्षाकर्मी सवार थे। घायल होने वाले में आसपास से गुज़र रहे लोग भी शामिल हैं।
रावलपिंडी में पाकिस्तानी सेना का मुख्यालय है और वहाँ इससे पहले भी इस तरह के आत्मघाती हमले किए जा चुके हैं।
यह विस्फोट ऐसे समय में हुआ है जब पाकिस्तान में चुनाव को दो हफ़्तों से भी कम समय बचा है।
पुलिस का कहना है कि आत्मघाती हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार था और उसने अपनी मोटर साइकिल सैन्यकर्मियों से भरी एक मिनीबस से टकरा दी।
उनका कहना है कि इस विस्फोट में बस के परखच्चे उड़ गए।
जिस समय यह हमला हुआ उस समय बस सेना के इंजीनियरिंग विभाग के पास थी और बाज़ार के पास से गुज़र रही थी।
समाचार एजेंसी एपी के अनुसार इस विस्फोट से आसपास के कई वाहनों को नुक़सान पहुँचा है और वहाँ से गुज़र रहे लोग भी घायल हुए हैं।
पिछले एक साल में रावलपिंडी में कई आत्मघाती हमले हुए हैं जिसमें एक बार सैन्य कर्मचारियों को ले जा रही बस पर आत्मघाती हमला शामिल है।
उल्लेखनीय है कि रावलपिंडी में ही गत 27 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो की हत्या कर दी गई थी।
रावलपिंडी राजधानी इस्लामाबाद से 12 किलोमीटर दूर है। राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ भी इसी शहर में रहते हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment