Friday, April 25, 2008

तुर्कमेनिस्तान से गैस ख़रीदेंगे भारत-पाक

भारत और पाकिस्तान ने तुर्कमेनिस्तान से गैस ख़रीदने को राज़ी हो गए हैं।

दो दिनों की चर्चा के बाद दक्षिण और मध्य एशिया के चार देशों के पेट्रोलियम मंत्रियों ने गुरुवार को कई अरब डॉलर की एक परियोजना के लिए एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।

इस सहमति के अनुसार तुर्केमेनिस्तान से अफ़ग़ानिस्तान के रास्ते वर्ष 2015 तक एक गैस पाइप लाइन बिछाई जाएगी जिससे भारत और पाकिस्तान को गैस मिल सकेगी।

प्रस्तावित परियोजना के अनुसार सत्रह सौ किलोमीटर की पाइपलाइन बिछाई जाएगी।

7.6 अरब डॉलर की इस परियोजना पर वर्ष 2010 तक काम शुरु होने की संभावना है।

महत्वाकांक्षी परियोजना

संवाददाताओं का कहना है कि अफ़ग़ानिस्तान में सुरक्षा की स्थिति को देखते हुए यह परियोजना बरसों से एक सपने की तरह दिखाई देती थी लेकिन अब इन देशों के नेताओं ने कहा है कि वे इसे पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।


पेट्रोलियम मंत्री
तुर्कमेनिस्तान गैस पाइप लाइन पर सभी ने प्रतिबद्धता ज़ाहिर की है

इस परियोजना का समर्थन अमरीका भी करता है।

वर्ष 2004 में इस परियोजना की लागत 3.3 अरब डॉलर थी लेकिन अब यह लागत 7.6 अरब डॉलर तक पहुँच चुकी है।

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार पाकिस्तान के पेट्रोलियम मंत्री ख़्वाजा आसिफ़ ने कहा, "हम इस परियोजना के लिए प्रतिबद्ध हैं और बढ़ी हुई लागत के बावजूद यह परियोजना चारों देशों के लिए आर्थिक रुप से व्यावहारिक है ।"

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार हालांकि तुर्कमेनिस्तान में अभी तक अपने तेल भंडार के विवरण ज़ाहिर नहीं किए हैं लेकिन उसने प्रतिदिन 3.2 अरब क्यूबिक फ़िट गैस प्रतिदिन देना स्वीकार किया है।

यह गैस पाइपलाइन अफ़ग़ानिस्तान में हेरात और कंधार से गुज़रेगी जबकि पाकिस्तान में मुस्तान से।

संभावना है कि शुक्रवार को भारत और पाकिस्तान के प्रतिनिधि ईरान के प्रतिनिधि से मिलेंगे और ईरान-पाकिस्तान-भारत गैस पाइप लाइन पर बातचीत करेंगे।

No comments: