अमरीकी केंद्रीय बैंक फ़ेडरल रिज़र्व ने ब्याज दरों में 0.25 फ़ीसदी की और कटौती की है और अब ब्याज दर दो फ़ीसदी हो गई है।
अमरीकी अर्थव्यवस्था को संभावित मंदी से बचाने के लिए फ़ेडरल रिज़र्व ने सितंबर से सातवीं बार ब्याज दरों में कटौती की है।
ग़ौरतलब है कि उस दौरान ब्याज दर 5.25 फ़ीसदी थी।
दूसरी ओर सरकारी आँकड़े जारी किए गए हैं जिनके अनुसार अमरीकी अर्थव्यवस्था की रफ़्तार इस साल की पहली तिमाही में 0.6 फ़ीसदी रही।
विशेषज्ञों का मानना है कि अर्थव्यवस्था की रफ़्तार उम्मीद से बेहतर है।
अमरीका के केंद्रीय बैंक की नीति नियामक समिति ने कहा है कि ब्याज की दरों में कटौती इस कारण की गई है ताकि उपभोक्ताओं को ज़्यादा ख़र्च करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।
अमरीकी डॉलर कमज़ोर हो रहा है और बढ़ते निर्यात के कारण अमरीका को ज़्यादा कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है।
बचाव के उपाय
आंकड़ों के अनुसार उपभोक्ताओं ने ख़र्च तो किया है लेकिन 2001 के मुक़ाबले काफ़ी कम।
मकानों की गिरती क़ीमतों के कारण लोगों की निजी संपत्ति में कमी आई है।
दुनिया के दूसरे देशों के लिए अमरीका में की गई इस कटौती का सीधे तौर पर कम ही असर पड़ेगा।
बीबीसी संवाददाता का कहना है कि सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि अमरीकी केंद्रीय बैंक और सरकार को आर्थिक विकास की दर बढ़ाने में कामयाबी मिलनी चाहिए।
ये उन देशों के लिए काफ़ी महत्वपूर्ण है जो अमरीका को निर्यात करते हैं।
इसके अलावा केंद्रीय बैंक को भविष्य में बैंकिंग संबंधी समस्याओं की रोकथाम करनी होगी क्योंकि इससे दुनिया की अर्थव्यवस्था पर व्यापक असर पड़ सकता है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment