जयपुर में सिलसिलेवार बम धमाकों के दूसरे दिन गुरुवार को भी ऐहतियात के तौर पर शहर के 15 थाना क्षेत्रों में सुबह 9 बजे से चार बजे तक का कर्फ़्यू घोषित कर दिया गया है।
जयपुर में रैपिड एक्शन फोर्स, आरएसी व पुलिस की टुकड़ियां संवेदनशील इलाकों में तैनात कर दी गई हैं।
इधर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी जयपुर पहुँच गईं हैं। वो अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल जानेंगी।
दूसरी ओर जयपुर में हुए धमाकों के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति का स्केच जारी किया है।
पुलिस महानिरीक्षक पंकज सिंह ने बताया कि जारी स्केच साइकिल दुकानदारों के विवरण के आधार पर तैयार किया गया है।
सरकार को इस बात के सुराग मिल गए हैं कि जयपुर के विस्फोटों में किन तत्वों का हाथ है
शिवराज पाटिल, केंद्रीय गृह मंत्री
पुलिस ने जिस व्यक्ति का स्केच जारी किया है वह करीब 25 वर्ष का है। पुलिस का कहना है कि यह व्यक्ति लगभग छह फ़ीट का है।
माना जा रहा है कि इसी व्यक्ति ने मानक चौक में बम लगाया था।
राजस्थान के गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने बताया कि स्केच शहर के प्रमुख हिस्सों में लगा दिए गए हैं।
पुलिस का कहना है कि वह एक महिला की भूमिका की भी जाँच कर रही है।
उधर, सीआईएसएफ के महानिदेशक ने बताया कि विस्फोटों में आरडीएक्स और अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल हुआ है।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान की राजधानी जयपुर में मंगलवार को हुए सात सिलसिलेवार बम धमाकों में 63 लोगों की मौत हो गई थी और दो सौ से अधिक लोगों के घायल हुए हैं।
'सुराग' और 'पड़ोसी देश'
इसके पहले बुधवार को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में धमाकों में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कर्फ़्यू
जयपुर के पुराने इलाक़े में ऐहतियात के तौर पर कर्फ़्यू लगा दिया गया है
मुख्यमंत्री ने बाद में बताया कि विस्फोट के सुराग धीरे-धीरे मिल रहे है लेकिन उन्होंने सुरक्षा कारणों से इसकी विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया।
भारत के गृहमंत्री शिवराज पाटिल ने कहा है कि सरकार को इस बात के सुराग मिल गए हैं कि जयपुर के विस्फोटों में किन तत्वों का हाथ है।
हालांकि उन्होंने जाँच जारी होने की बात कहकर इसके के बारे में कुछ और बताने से इनकार किया। उनका कहना था कि ये विस्फोट एक ख़ास तरह के हैं।
लेकिन गृह राज्यमंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने शिवराज पाटिल के बयान से कुछ आगे जाकर कहा है कि इन विस्फोटों के तार 'एक पड़ोसी देश' से जुड़े हुए हैं।
जयपुर के विस्फोट देश के सांप्रदायिक सौहार्द्र को बिगाड़ने के लिए रची गई एक सोची समझी साजिश है
श्रीप्रकाश जायसवाल, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री
पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने किसी देश का नाम नहीं लिया और कहा, " वह कोई भी पड़ोसी देश हो सकता है, बांग्लादेश, पाकिस्तान, नेपाल और बर्मा। ये सभी देश अंदरूनी समस्याओं का सामना कर रहे हैं।"
उन्होंने कहा, " जिस भी विदेशी शक्ति का हाथ इसके पीछे है, उसे हमारे देश की तरक्की बर्दाश्त नहीं हो रही है।"
उन्होंने कहा, " जयपुर के विस्फोट देश के सांप्रदायिक सौहार्द्र को बिगाड़ने के लिए रची गई एक सोची समझी साजिश है।"
इस बीच केंद्र सरकार ने एनएसजी को जयपुर भेजा है और केंद्रीय एजेंसियाँ भी वहाँ जाँच पड़ताल में मदद कर रही हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment