Wednesday, July 30, 2008

काराचिच की प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील - जुलाई 30 , 2008

ऐसा लग रहा है कि नरसंहार के आरोपी बॉस्नियाई-सर्ब नेता रादोवान काराचिच को बुधवार से पहले हेग की अंतरराष्ट्रीय अदालत को सौंपा नहीं जाएगा। प्रत्यर्पण को टालने के लिए काराचिच के वक़ील ने अपील की है।

काराचिच वकील स्वेतोज़ार वुयासिच ने बताया कि अपील के दस्तावेज़ गुप्त रूप से राजधानी से दूर किसी अंजान इलाक़े से डाक के ज़रिये भेजे गए हैं। वकील ने बताया कि वे अभी अपील के बारे में कोई विवरण नहीं देंगे क्योंकि ऐसा करने से अदालती कार्रवाई तेज़ हो सकती है। लेकिन रादोवान काराचिच के भाई लूका काराचिच ने रादोवान से जेल में मिलने के बाद इस बात की पुष्टि की है कि प्रत्यर्पण को रोकने की अपील भेज दी गई है।

अपील पर फैसला इस हफ्ते जब यह अपील अदालत पहुंचेगी तब अदालत को फैसला लेने के लिए तीन दिन का समय दिया जाएगा। अगर अपील नामंज़ूर होती है तो सर्बियाई सरकार औपचारिक रूप से प्रत्यर्पण को मंज़ूरी दे सकती है और काराचिच को तुरंत अंतरराष्ट्रीय अदालत को सौंपा जा सकता है।

क़ानून की नज़र से देखों तो न्यायधीश काराचिच की अपील स्वीकार कर सकते हैं लेकिन सर्बियाई अधिकारियों का कहना है कि ऐसा होने की उम्मीद कम ही है क्योंकि काराचिच का हेग अदालत को सौंपा जाना, यूरोपीय संघ में सर्बिया की सदस्यता की मुख्य शर्त है।

काराचिच और उनके सैनिक अध्यक्ष राट्को म्लादिच पर आरोप है कि उन्होंने सारायेवो में 43 महीनों तक जारी लड़ाई में आठ हज़ार बॉस्नियाई मुसलमानों के नरसंहार की योजना बनाई थी। इस दौरान कुल 11 हज़ार लोग मॉर्टर हमलों, गोलीबारी, भुखमरी और बीमारियों के कारण मारे गए थे। राट्को म्लादिच अब भी फ़रार है। सर्बिया के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री मीर्को स्वेट्कोविच ने आश्वासन दिया है कि "अगर नंबर एक को गिरफ्तार कर लिया गया है तो नंबर दो भी जल्द पकड़ा जाएगा।" कट्टरपंथी राष्ट्रवादियों की रैली

काराचिच खुद को बेगुनाह कह रहे हैं और वे हेग की अदालत पर सर्बों के खिलाफ पक्षपात का आरोप लगा रहे हैं। सर्बिया में कट्टरपंथी राष्ट्रवादी काराचिच की बात से सहमत हैं और उन्होंने इसी हफ्ते काराचिच की गिरफ्तारी और प्रत्यर्पण के खिलाफ एक विशाल रैली का आह्वान किया है।

इस बीच लोकल मीडिया के अनुसार काराचिच की गिरफ्तारी में मदद करने वाले, राष्ट्रपति बॉरिस तादिच समेत कई नेताओं को -मेल से क़त्ल की धमकियां मिल रही हैंफिलहाल इंतेज़ार इस बात का है कि उसके प्रत्यर्पण के खिलाफ अर्ज़ी सर्बियाई अदालत में कब पहुंचती है और वहां के न्यायधीश इस पर क्या फैसला लेंगे।

English Translation

Radovan Karadzic, the former Bosnian Serb leader, is being extradited to the UN war crimes tribunal at The Hague to stand trial for genocide, the Serb war crimes prosecutor's office has said.

An official with the prosecution office who spoke on condition of anonymity said Karadzic was in one of four jeeps with tinted windows which were seen leaving the downtown Belgrade war crimes court at about 3:45am (01:45 GMT) on Wednesday where Karadzic had been held since his arrest on July 21.

The vehicles were heading for Belgrade airport from where Karadzic will be flown to the UN court in the Netherlands.

Karadzic faces 11 charges at the UN tribunal in The Hague, including genocide and conspiracy to commit genocide.

Officials say the war crimes suspect had spent over a decade on the run living under the assumed identity of a health guru and heavily disguised with long white beard and hair as well as large glasses.

Late on Tuesday, Serb nationalists protesting against plans to extradite Karadzic clashed with police in Belgrade.Dozens of protesters fought running battles with police in the streets of the Serbian capital late on Tuesday, after 15,000 people turned out for a rally in support of the former Bosnian Serb leader.

Rioters threw stones, firecrackers and flaming bottles at police, who responded with tear gas and rubber bullets.

Belgrade's emergency clinic reported that 46 people were injured, including 25 policemen, most of them with light injuries.

Al Jazeera's Alan Fisher, reporting from Belgrade, said the violence erupted as the rally was coming to a close.

The Serbian Radical party, which had organised the rally, said it had brought in Karadzic supporters by bus from all over Serbia and Bosnia, where Karadzic is still revered by many as a wartime hero.

No comments: