भाजपा नेता सुषमा स्वराज के आरोपों से तिलमिलाई कांग्रेस ने कहा कि अब तक हम दुनिया को भारत में सीमापार से प्रायोजित आतंकवाद का शिकार होने की सच्चाई बताते थे, लेकिन अब सुषमा ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की जंग को चंद वोटों के लिए मजाक में बदल दिया है।
भाजपा से इसकी निंदा करने की मांग करते हुए कांग्रेस ने कहा, भाजपा की चुप्पी यह संकेत करती है कि उसे भारत और भारतीयों पर ही एतबार नहीं। इसलिए भाजपा नेता ने आतंकियों को बेगुनाही का प्रमाणपत्र तो दे ही दिया, साथ ही भारत में अशांति फैलाने की कोशिश में लगे देशों को भी क्लीन चिट दे दी।
बेंगलूर और अहमदाबाद विस्फोटों को संसद के नोट कांड से ध्यान बंटाने के लिए केंद्र की रची गई साजिश के सुषमा स्वराज के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा कि केवल सुषमा की निजी राय बता भाजपा इस मामले से पिंड नहीं छुड़ा सकती। यह बयान न केवल स्तब्धकारी बल्कि सभी भारतीयों को आक्रोशित करने वाला है क्योंकि उनके द्वारा चुनी गई सरकार पर आतंकवादी साजिश रचने का आरोप लगाया गया है। वह भी किसी छुटभैये नेता ने नहीं बल्कि मुख्य विपक्षी दल की राज्यसभा में उपनेता ने यह संगीन आरोप लगाए हैं।
सिंघवी ने कहा, पक्ष-विपक्ष के राजनीतिक विरोधों के बावजूद आज तक कभी ऐसी बात नहीं हुई कि एक दूसरे पर आतंकी साजिश रचने के आरोप लगाए जाएं। भाजपा ने अब तक इसकी निंदा नहीं कर जाहिर कर दिया है कि उसे भारत और भारतीयों पर विश्वास नहीं। सिंघवी ने सवालिया अंदाज में कहा कि जिस पार्टी को वतनपरस्तों पर ही भरोसा नहीं उसे अपनी लोकतांत्रिक प्रणाली पर कैसे विश्वास होगा?
कांग्रेस का मानना है कि सुषमा के इस बयान से दुनिया में भारत हास्य का पात्र बन गया है। भारत लगातार दुनिया को यह सच्चाई बताता आ रहा है कि वह सीमापार से प्रोत्साहित आतंकवाद की वजह से इसका दंश झेल रहा है। भाजपा नेता ने इसके उलट अपनी ही सरकार पर साजिश रचने का आरोप लगा भारत में अशांति फैलाने की कोशिश में जुटे देशों और आतंकवादी संगठनों को निर्दोष साबित करने का कारनामा कर दिखाया है। सिंघवी ने कहा, भाजपा को राजनीतिक संकीर्णता की सीमाओं से ऊपर उठकर देश की खातिर सुषमा के बयान की निंदा करनी चाहिए।
English Translation
With criticism pouring in and no let up in attack from Congress, BJP on Wednesday disowned the controversial remarks of Sushma Swaraj linking the terror attacks on party-controlled states of Gujarat and Karnataka to a "political conspiracy".
The disengagement from Swaraj's controversial formulation, which has embarrassed the BJP and has given a handle to Congress, came at the regular briefing for the media with spokesperson Prakash Javadekar emphasising that the party's stand was what was articulated by L K Advani.
"The BJP's stand is exactly what Mr Advani said in Ahmedbabad, that the blasts were not an attack on a party or a state but an attack on the nation. Ms Swaraj was merely expressing her personal views," Javadekar said.
Swaraj had on Monday surprised many when she said that two terror attacks in quick succession in BJP-ruled states could be a conspiracy to divert attention away from the "cash-for-vote" scam.
भाजपा से इसकी निंदा करने की मांग करते हुए कांग्रेस ने कहा, भाजपा की चुप्पी यह संकेत करती है कि उसे भारत और भारतीयों पर ही एतबार नहीं। इसलिए भाजपा नेता ने आतंकियों को बेगुनाही का प्रमाणपत्र तो दे ही दिया, साथ ही भारत में अशांति फैलाने की कोशिश में लगे देशों को भी क्लीन चिट दे दी।
बेंगलूर और अहमदाबाद विस्फोटों को संसद के नोट कांड से ध्यान बंटाने के लिए केंद्र की रची गई साजिश के सुषमा स्वराज के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा कि केवल सुषमा की निजी राय बता भाजपा इस मामले से पिंड नहीं छुड़ा सकती। यह बयान न केवल स्तब्धकारी बल्कि सभी भारतीयों को आक्रोशित करने वाला है क्योंकि उनके द्वारा चुनी गई सरकार पर आतंकवादी साजिश रचने का आरोप लगाया गया है। वह भी किसी छुटभैये नेता ने नहीं बल्कि मुख्य विपक्षी दल की राज्यसभा में उपनेता ने यह संगीन आरोप लगाए हैं।
सिंघवी ने कहा, पक्ष-विपक्ष के राजनीतिक विरोधों के बावजूद आज तक कभी ऐसी बात नहीं हुई कि एक दूसरे पर आतंकी साजिश रचने के आरोप लगाए जाएं। भाजपा ने अब तक इसकी निंदा नहीं कर जाहिर कर दिया है कि उसे भारत और भारतीयों पर विश्वास नहीं। सिंघवी ने सवालिया अंदाज में कहा कि जिस पार्टी को वतनपरस्तों पर ही भरोसा नहीं उसे अपनी लोकतांत्रिक प्रणाली पर कैसे विश्वास होगा?
कांग्रेस का मानना है कि सुषमा के इस बयान से दुनिया में भारत हास्य का पात्र बन गया है। भारत लगातार दुनिया को यह सच्चाई बताता आ रहा है कि वह सीमापार से प्रोत्साहित आतंकवाद की वजह से इसका दंश झेल रहा है। भाजपा नेता ने इसके उलट अपनी ही सरकार पर साजिश रचने का आरोप लगा भारत में अशांति फैलाने की कोशिश में जुटे देशों और आतंकवादी संगठनों को निर्दोष साबित करने का कारनामा कर दिखाया है। सिंघवी ने कहा, भाजपा को राजनीतिक संकीर्णता की सीमाओं से ऊपर उठकर देश की खातिर सुषमा के बयान की निंदा करनी चाहिए।
English Translation
With criticism pouring in and no let up in attack from Congress, BJP on Wednesday disowned the controversial remarks of Sushma Swaraj linking the terror attacks on party-controlled states of Gujarat and Karnataka to a "political conspiracy".
The disengagement from Swaraj's controversial formulation, which has embarrassed the BJP and has given a handle to Congress, came at the regular briefing for the media with spokesperson Prakash Javadekar emphasising that the party's stand was what was articulated by L K Advani.
"The BJP's stand is exactly what Mr Advani said in Ahmedbabad, that the blasts were not an attack on a party or a state but an attack on the nation. Ms Swaraj was merely expressing her personal views," Javadekar said.
Swaraj had on Monday surprised many when she said that two terror attacks in quick succession in BJP-ruled states could be a conspiracy to divert attention away from the "cash-for-vote" scam.
No comments:
Post a Comment