बीजिंग - शुक्रवार रात आठ बजकर आठ मिनट व आठ सैकंड (चीनी समयानुसार) पर पूरी दुनिया की नजरें चिड़िया के घोंसले जैसे बीजिंग के बर्डस नेस्ट स्टेडियम पर टिकी होंगी, जहां 29वें ओलिंपिक का भव्य उद्घाटन होगा।
टीवी पर चार अरब से अधिक लोग इस रहस्यमयी देश की विकास गाथा को ओलंपिक उद्घाटन की शक्ल में देखेंगे, तो उसकी चकाचौंध से सबकी आंखें चौंधिया जाएंगी। अमेरिका सहित दुनिया भर के करीब 8k देशों के राष्ट्राध्यक्ष 91 हजार दर्शकों की क्षमता वाले बर्डस नेस्ट स्टेडियम में इस उद्घाटन समारोह के साक्षी बनेंगे। चीन ने इस ओलंपिक के लिए ‘एक विश्व - एक सपना’ का नारा दिया है। पूरी दुनिया अगले दो सप्ताह इस बात पर नजर रखेगी कि चीन इन खेलों का कितना सफल आयोजन कर पाता है।
होगी जबर्दस्त आतिशबाजी
गन पाउडर का ईजाद करने वाले चीन ने उद्घाटन समारोह के दौरान जबर्दस्त आतिशबाजी और अपनी हजारों साल पुरानी संस्कृति के प्रदर्शन की योजना बनाई हुई है। साढ़े तीन घंटे तक चलने वाले इस समारोह में १क् हजार से अधिक कलाकार दुनिया के कुछ बेहतरीन इवेंट निर्देशकों के मार्गदर्शन में लय और ताल पर झूमते नजर आएंगे। उद्घाटन समारोह के स्वरूप को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है मगर कुछ दिन पहले एक दक्षिण कोरियाई टीवी चैनल ने समारोह की ड्रेस रिहर्सल का कुछ हिस्सा चोरी-छिपे रिकॉर्ड करके रहस्य के आवरण में सेंध लगाने में कामयाबी हासिल कर ली थी।
इंटरनेट पर डाली गई इस वीडियो फुटेज में कुछ कलाकार ट्रैक पर तैरते हुए दिखे, तो कुछ चीन की परंपरागत युद्ध कला कुंग-फू का प्रदर्शन करते हुए दिखे। इस समारोह की तैयारी से जुड़े मल्टीमीडिया विशेषज्ञ वेस पेपिन ने गोपनीयता और रहस्य के झुरमुट को बरकरार रखते हुए बस इतना ही कहा कि यह उद्घाटन समारोह वाकई बेहद शानदार होगा। इसके जरिए चीन सारी दुनिया को यह बताना चाहता है कि वह क्या कुछ कर सकता है।
सजावट बन गए वालंटियर
सुशिक्षित वालंटियरों की उपलब्धता के बारे में चीन के दावों की कलई ओलिंपिक शुरू होने से पहले ही खुलने लगी है। वालंटियरों का अंग्रेजी न जानना इसकी मुख्य वजह है। इसके चलते ये वालंटियर सजावट का सामान बनकर रह गए हैं, क्योंकि विदेशी पर्यटकों या पत्रकारों को इनसे खास मदद नहीं मिल रही। वालंटियर बनने के लिए चीन ने शर्त रखी थी कि आवेदक को चीनी भाषा मंदारिन आनी चाहिए। इस शर्त के चलते विदेशी युवकों को वालंटियर बनने का मौका नहीं मिल सका। अब जबकि सभी वालंटियर चीनी हैं, तो भाषा की यह समस्या आ खड़ी हुई है।
100 मी. की दौड़ होगी सबसे रोचक
ओलिंपिक का सबसे रोचक मुकाबला 100 मीटर दौड़ में देखने को मिलेगा, जहां स्वर्ण पदक के लिए विश्व रिकॉर्डधारी जमैका के उसैन बोल्ट, पूर्व विश्व रिकॉर्डधारी और उनके हमवतन असाफा पॉवेल और विश्व चैंपियन अमेरिका के टायसन गे ट्रैक पर दौड़ लगाएंगे।
फेडरर-नडाल यहां भी हिट
ग्रैंडस्लैम मुकाबलों की तर्ज पर टेनिस में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी रोजर फेडरर और नंबर दो राफेल नडाल का मैच यहां के सबसे लोकप्रिय मुकाबलों में से होगा। इसी प्रकार फुटबॉल में ब्राजील के सुपरस्टार रोनाल्डिन्हो और अर्जेटीना के लियोनल मैसी को ओलंपिक में खेलते हुए सभी देखना चाहेंगे। इसी प्रकार तैराकी में अमेरिका के माइकल फेल्प्स पर सबकी नजर रहेगी।
सिर चढ़कर बोल रहा कसरत का जादू
यह ओलंपिक के चलते उपजी जागरूकता हो या चीनी जीवन शैली, बहरहाल बीजिंग में कसरत या स्वस्थ रहने का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। बीजिंग का सुबह का नजारा किसी भी विदेशी के लिए आश्चर्यजनक हो सकता है। सुबह पार्र्को में सात से 70 वर्ष तक के चीनी कसरत करते नजर आते हैं। इनमें पुरुष और महिलाएं दोनों देखी जा सकती हैं। ज्यादातर लोग जूडो या कराटे का अभ्यास करते हैं। बुजुर्ग नागरिकों के फिट रहने के लिए पार्र्को में कसरत के विशेष उपकरण उपलब्ध हैं।
500 मिलियन डॉलर खर्च हुए बर्डस नेस्ट स्टेडियम पर
10 हजार से अधिक कलाकार जलवा दिखाएंगे
10 करोड़ डॉलर खर्च होंगे उद्घाटन व समापन में
28 खेलों में 302 स्पर्धाएं होंगी
37 स्थानों पर होंगे मुकाबले 12 नए स्टेडियम बने
भारतीय ओलंपिक दल का झंडारोहण
ओलंपिक गांव में भारतीय दल के कार्यालय पर गुरुवार को झंडारोहण हुआ। इस मौके पर भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष सुरेश कलमाडी ने खिलाड़ियों से अपने देश की प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए अपील की। इस दौरान वहां भारतीय खिलाड़ी, अधिकारी और पत्रकार मौजूद थे।
है कोई लेने वाला
यूं तो ओलंपिक उद्घाटन समारोह के टिकट बिक चुके हैं, लेकिन धनवानों को यह अब भी ब्लैक में मिल सकते हैं। खबर है कि बुधवार को इन टिकटों की कीमत 18 हजार डॉलर यानि पांच लाख रुपए थी। है कोई लेने वाला?
उद्घाटन समारोह की बानगी
यह समारोह ओलिंपिक इतिहास का सबसे महंगा समारोह होगा। इस दौरान क्या कार्यक्रम पेश किए जाएंगे, इसकी किसी को कानोकान खबर नहीं है, क्योंकि हर कलाकार का शपथ दिलाई गई है कि वह किसी को कुछ ना बताए।
वेस्टएंड स्टार सारा ब्राइटमैन व चीन के सबसे लोकप्रिय गायक लियू हुआन समारोह में अपनी आवाज बिखेरेंगे।
कार्यक्रम की शुरुआत चीन के पारंपरिक ड्रम फू की थाप के साथ होगी। इसके बाद ओलंपिक छल्लों व चीन के राष्ट्रीय ध्वज को दिखाया जाएगा।
मुख्य कार्यक्रम तीन हिस्सों में होगा। रेज द रेड लेंटर्न व द हाउस ऑफ फ्लाइंग ड्रेगंस जैसी मशहूर फिल्मों के निर्देशक झांग यिमोउ ने तीन साल की मेहनत के बाद यह शो तैयार किया है, जिसमें 50 मिनट के चीन के पांच हजार साल के इतिहास की बानगी पेश की जाएगी।
समारोह में अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश, फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी व सप्रंग अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मौजूद रहेंगी।समारोह में विभिन्न देशों के दलों के मार्च पास्ट के दौरान एथेंस का दल सबसे आगे होगा, जबकि मेजबान चीन का दल सबसे पीछे। भारतीय दल का नेतृत्व राज्यवर्धन राठौड़ करेंगे। परंपरा के अनुसार सभी दल मुख्य अतिथि के सामने पहुंचते ही उनके सम्मान में अपना झंडा झुका लेता है, लेकिन अमेरिका दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है, जो यह परंपरा नहीं निभाता।
English Translation
At 8 a।m. Friday the opening ceremonies for the Olympics begin
In the famous parade of athletes will be Marco Island’s Mercedes Farhat, with her dad Kamal.
Among the Olympiad’s celebrities is U.S. swimmer Dara Torres, the 41-year-old wonder. Mercedes not only spoke with her, but had her picture taken with her at the Water Cube where swimming will take place.
Both are making history. Torres will be the oldest female swimmer in Olympic history and Farhat is the first woman swimming for Libya.
Here are her and Kamal’s remarks leading up to the ceremonies.
As the Olympic ceremony gets closer I’m pretty sure that almost every athlete is here. The U.S. swim team finally arrived on Tuesday, which was very exciting. When I swam in the pool in the village I found myself in a lane with Natalie Couglin who had a very successful career at (California) Berkeley and is now one of the United States top swimmers in back and free, holding numerous records.
In the lane next to me was Amanda Beard, who won gold when she was 15 in the breaststroke and Brendan Hanson, who holds world records in breaststroke and won gold in the last Olympics.
I was so excited to be swimming next to the people I normally read about in magazines!
Today we went to the Cube and I was two lanes away from Michael Phelps! He is my favorite swimmer and the fastest swimmer in the world who will attempt to win eight gold medals at this Olympics, winning six, four years ago.
Things are getting exciting in the village. The places that used to be pretty empty are now full and the press are starting to walk around sort of like paparazzi, snapping pictures from the areas that are blocked off for them.
The opening ceremony is coming up soon, but I still haven’t seen what I will be wearing. I am told that the outfits will be Libyan traditional clothing and that’s all I know.
Yesterday one of the ladies tried on an outfit that looked like it must have taken an hour to get on and was extremely elaborate. Me and the other Libyan girl on the team were laughing. We are hoping our outfits aren’t as complex, or heavy.
My event is going to be the 100 breaststroke on Aug. 10. Because of the time difference I will be swimming the prelim at night, which is the morning for you over in America at around 6:30 a.m.
Because of some complications with the rules I am only able to swim one event, which is good and bad. Good, because I can focus on that one event and try my hardest, but bad because it means I only have one chance.
I don’t mind only swimming one event though, most of the people here only get to swim one event. My dad made a good point today when we were sitting at breakfast. He said, “Mercedes, look around, everyone here is an Olympian, but how many get gold? You are just as good as everyone else here.”
Actually, that is very hard to imagine, seeing as most of the girls are at least 6-foot-5-inches and 200 pounds of muscle.
You would actually be surprised at how many of the swimmers here, and athletes of any sport for that matter, actually live in the U.S. and are representing other countries. If I had to guess I would say about 30 percent of the athletes here are from the U.S. That just shows how hard it is to make the U.S. team.
Kamal Farhat said:
There are a lot of coaches who have been to the Olympics three or four times. I really try to not get distracted. I don’t get involved in the hoopla. I do what I have to do to get my two swimmers (man and woman) ready. They practice in the morning, relax a bit and back in the pool around 4 p.m.
I am looking forward to the opening ceremony. I’ll be walking with my daughter, how much better can that get?
टीवी पर चार अरब से अधिक लोग इस रहस्यमयी देश की विकास गाथा को ओलंपिक उद्घाटन की शक्ल में देखेंगे, तो उसकी चकाचौंध से सबकी आंखें चौंधिया जाएंगी। अमेरिका सहित दुनिया भर के करीब 8k देशों के राष्ट्राध्यक्ष 91 हजार दर्शकों की क्षमता वाले बर्डस नेस्ट स्टेडियम में इस उद्घाटन समारोह के साक्षी बनेंगे। चीन ने इस ओलंपिक के लिए ‘एक विश्व - एक सपना’ का नारा दिया है। पूरी दुनिया अगले दो सप्ताह इस बात पर नजर रखेगी कि चीन इन खेलों का कितना सफल आयोजन कर पाता है।
होगी जबर्दस्त आतिशबाजी
गन पाउडर का ईजाद करने वाले चीन ने उद्घाटन समारोह के दौरान जबर्दस्त आतिशबाजी और अपनी हजारों साल पुरानी संस्कृति के प्रदर्शन की योजना बनाई हुई है। साढ़े तीन घंटे तक चलने वाले इस समारोह में १क् हजार से अधिक कलाकार दुनिया के कुछ बेहतरीन इवेंट निर्देशकों के मार्गदर्शन में लय और ताल पर झूमते नजर आएंगे। उद्घाटन समारोह के स्वरूप को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है मगर कुछ दिन पहले एक दक्षिण कोरियाई टीवी चैनल ने समारोह की ड्रेस रिहर्सल का कुछ हिस्सा चोरी-छिपे रिकॉर्ड करके रहस्य के आवरण में सेंध लगाने में कामयाबी हासिल कर ली थी।
इंटरनेट पर डाली गई इस वीडियो फुटेज में कुछ कलाकार ट्रैक पर तैरते हुए दिखे, तो कुछ चीन की परंपरागत युद्ध कला कुंग-फू का प्रदर्शन करते हुए दिखे। इस समारोह की तैयारी से जुड़े मल्टीमीडिया विशेषज्ञ वेस पेपिन ने गोपनीयता और रहस्य के झुरमुट को बरकरार रखते हुए बस इतना ही कहा कि यह उद्घाटन समारोह वाकई बेहद शानदार होगा। इसके जरिए चीन सारी दुनिया को यह बताना चाहता है कि वह क्या कुछ कर सकता है।
सजावट बन गए वालंटियर
सुशिक्षित वालंटियरों की उपलब्धता के बारे में चीन के दावों की कलई ओलिंपिक शुरू होने से पहले ही खुलने लगी है। वालंटियरों का अंग्रेजी न जानना इसकी मुख्य वजह है। इसके चलते ये वालंटियर सजावट का सामान बनकर रह गए हैं, क्योंकि विदेशी पर्यटकों या पत्रकारों को इनसे खास मदद नहीं मिल रही। वालंटियर बनने के लिए चीन ने शर्त रखी थी कि आवेदक को चीनी भाषा मंदारिन आनी चाहिए। इस शर्त के चलते विदेशी युवकों को वालंटियर बनने का मौका नहीं मिल सका। अब जबकि सभी वालंटियर चीनी हैं, तो भाषा की यह समस्या आ खड़ी हुई है।
100 मी. की दौड़ होगी सबसे रोचक
ओलिंपिक का सबसे रोचक मुकाबला 100 मीटर दौड़ में देखने को मिलेगा, जहां स्वर्ण पदक के लिए विश्व रिकॉर्डधारी जमैका के उसैन बोल्ट, पूर्व विश्व रिकॉर्डधारी और उनके हमवतन असाफा पॉवेल और विश्व चैंपियन अमेरिका के टायसन गे ट्रैक पर दौड़ लगाएंगे।
फेडरर-नडाल यहां भी हिट
ग्रैंडस्लैम मुकाबलों की तर्ज पर टेनिस में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी रोजर फेडरर और नंबर दो राफेल नडाल का मैच यहां के सबसे लोकप्रिय मुकाबलों में से होगा। इसी प्रकार फुटबॉल में ब्राजील के सुपरस्टार रोनाल्डिन्हो और अर्जेटीना के लियोनल मैसी को ओलंपिक में खेलते हुए सभी देखना चाहेंगे। इसी प्रकार तैराकी में अमेरिका के माइकल फेल्प्स पर सबकी नजर रहेगी।
सिर चढ़कर बोल रहा कसरत का जादू
यह ओलंपिक के चलते उपजी जागरूकता हो या चीनी जीवन शैली, बहरहाल बीजिंग में कसरत या स्वस्थ रहने का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। बीजिंग का सुबह का नजारा किसी भी विदेशी के लिए आश्चर्यजनक हो सकता है। सुबह पार्र्को में सात से 70 वर्ष तक के चीनी कसरत करते नजर आते हैं। इनमें पुरुष और महिलाएं दोनों देखी जा सकती हैं। ज्यादातर लोग जूडो या कराटे का अभ्यास करते हैं। बुजुर्ग नागरिकों के फिट रहने के लिए पार्र्को में कसरत के विशेष उपकरण उपलब्ध हैं।
500 मिलियन डॉलर खर्च हुए बर्डस नेस्ट स्टेडियम पर
10 हजार से अधिक कलाकार जलवा दिखाएंगे
10 करोड़ डॉलर खर्च होंगे उद्घाटन व समापन में
28 खेलों में 302 स्पर्धाएं होंगी
37 स्थानों पर होंगे मुकाबले 12 नए स्टेडियम बने
भारतीय ओलंपिक दल का झंडारोहण
ओलंपिक गांव में भारतीय दल के कार्यालय पर गुरुवार को झंडारोहण हुआ। इस मौके पर भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष सुरेश कलमाडी ने खिलाड़ियों से अपने देश की प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए अपील की। इस दौरान वहां भारतीय खिलाड़ी, अधिकारी और पत्रकार मौजूद थे।
है कोई लेने वाला
यूं तो ओलंपिक उद्घाटन समारोह के टिकट बिक चुके हैं, लेकिन धनवानों को यह अब भी ब्लैक में मिल सकते हैं। खबर है कि बुधवार को इन टिकटों की कीमत 18 हजार डॉलर यानि पांच लाख रुपए थी। है कोई लेने वाला?
उद्घाटन समारोह की बानगी
यह समारोह ओलिंपिक इतिहास का सबसे महंगा समारोह होगा। इस दौरान क्या कार्यक्रम पेश किए जाएंगे, इसकी किसी को कानोकान खबर नहीं है, क्योंकि हर कलाकार का शपथ दिलाई गई है कि वह किसी को कुछ ना बताए।
वेस्टएंड स्टार सारा ब्राइटमैन व चीन के सबसे लोकप्रिय गायक लियू हुआन समारोह में अपनी आवाज बिखेरेंगे।
कार्यक्रम की शुरुआत चीन के पारंपरिक ड्रम फू की थाप के साथ होगी। इसके बाद ओलंपिक छल्लों व चीन के राष्ट्रीय ध्वज को दिखाया जाएगा।
मुख्य कार्यक्रम तीन हिस्सों में होगा। रेज द रेड लेंटर्न व द हाउस ऑफ फ्लाइंग ड्रेगंस जैसी मशहूर फिल्मों के निर्देशक झांग यिमोउ ने तीन साल की मेहनत के बाद यह शो तैयार किया है, जिसमें 50 मिनट के चीन के पांच हजार साल के इतिहास की बानगी पेश की जाएगी।
समारोह में अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश, फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी व सप्रंग अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मौजूद रहेंगी।समारोह में विभिन्न देशों के दलों के मार्च पास्ट के दौरान एथेंस का दल सबसे आगे होगा, जबकि मेजबान चीन का दल सबसे पीछे। भारतीय दल का नेतृत्व राज्यवर्धन राठौड़ करेंगे। परंपरा के अनुसार सभी दल मुख्य अतिथि के सामने पहुंचते ही उनके सम्मान में अपना झंडा झुका लेता है, लेकिन अमेरिका दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है, जो यह परंपरा नहीं निभाता।
English Translation
At 8 a।m. Friday the opening ceremonies for the Olympics begin
In the famous parade of athletes will be Marco Island’s Mercedes Farhat, with her dad Kamal.
Among the Olympiad’s celebrities is U.S. swimmer Dara Torres, the 41-year-old wonder. Mercedes not only spoke with her, but had her picture taken with her at the Water Cube where swimming will take place.
Both are making history. Torres will be the oldest female swimmer in Olympic history and Farhat is the first woman swimming for Libya.
Here are her and Kamal’s remarks leading up to the ceremonies.
As the Olympic ceremony gets closer I’m pretty sure that almost every athlete is here. The U.S. swim team finally arrived on Tuesday, which was very exciting. When I swam in the pool in the village I found myself in a lane with Natalie Couglin who had a very successful career at (California) Berkeley and is now one of the United States top swimmers in back and free, holding numerous records.
In the lane next to me was Amanda Beard, who won gold when she was 15 in the breaststroke and Brendan Hanson, who holds world records in breaststroke and won gold in the last Olympics.
I was so excited to be swimming next to the people I normally read about in magazines!
Today we went to the Cube and I was two lanes away from Michael Phelps! He is my favorite swimmer and the fastest swimmer in the world who will attempt to win eight gold medals at this Olympics, winning six, four years ago.
Things are getting exciting in the village. The places that used to be pretty empty are now full and the press are starting to walk around sort of like paparazzi, snapping pictures from the areas that are blocked off for them.
The opening ceremony is coming up soon, but I still haven’t seen what I will be wearing. I am told that the outfits will be Libyan traditional clothing and that’s all I know.
Yesterday one of the ladies tried on an outfit that looked like it must have taken an hour to get on and was extremely elaborate. Me and the other Libyan girl on the team were laughing. We are hoping our outfits aren’t as complex, or heavy.
My event is going to be the 100 breaststroke on Aug. 10. Because of the time difference I will be swimming the prelim at night, which is the morning for you over in America at around 6:30 a.m.
Because of some complications with the rules I am only able to swim one event, which is good and bad. Good, because I can focus on that one event and try my hardest, but bad because it means I only have one chance.
I don’t mind only swimming one event though, most of the people here only get to swim one event. My dad made a good point today when we were sitting at breakfast. He said, “Mercedes, look around, everyone here is an Olympian, but how many get gold? You are just as good as everyone else here.”
Actually, that is very hard to imagine, seeing as most of the girls are at least 6-foot-5-inches and 200 pounds of muscle.
You would actually be surprised at how many of the swimmers here, and athletes of any sport for that matter, actually live in the U.S. and are representing other countries. If I had to guess I would say about 30 percent of the athletes here are from the U.S. That just shows how hard it is to make the U.S. team.
Kamal Farhat said:
There are a lot of coaches who have been to the Olympics three or four times. I really try to not get distracted. I don’t get involved in the hoopla. I do what I have to do to get my two swimmers (man and woman) ready. They practice in the morning, relax a bit and back in the pool around 4 p.m.
I am looking forward to the opening ceremony. I’ll be walking with my daughter, how much better can that get?
No comments:
Post a Comment